scorecardresearch
 

UPSC टॉपर्स में 4 नंबर पर लड़का या लड़की? IAS के ट्वीट पर उठे सवाल

UPSC एग्जाम के रिजल्ट घोषित होने के बाद चौथे स्थान पर कौन है? इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. इसकी शुरुआत हुई एक IAS अधिकारी के ट्वीट से.  

Advertisement
X
UPSC टॉपर्स को लेकर IAS सोमेश उपाध्याय ने किया ट्वीट (फोटो- ट्विटर/@Somesh_IAS)
UPSC टॉपर्स को लेकर IAS सोमेश उपाध्याय ने किया ट्वीट (फोटो- ट्विटर/@Somesh_IAS)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टॉप 3 रैंक हासिल करने वाली हैं फीमेल
  • चौथे पर मेल का कब्जा
  • आईएएस के ट्वीट से कन्फ्यूजन

यूपीएससी एग्जाम का रिजल्ट घोषित हो चुका है. इस बार के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. टॉप तीन रैंक पर उन्होंने कब्जा जमाया है. लेकिन चौथे स्थान पर कौन है? इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. इसकी शुरुआत हुई एक आईएएस अधिकारी के ट्वीट से.  

Advertisement

दरअसल, UPSC Result घोषित होने के बाद IAS सोमेश उपाध्याय ने एक ट्वीट किया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'हम काफी समय से बोर्ड परीक्षा में गर्ल्स टॉपर्स के बारे में सुनते आ रहे हैं. कोई आश्चर्य नहीं कि वे अब यूपीएससी में भी टॉप कर रही हैं. इस साल सिविल सर्विस एग्जाम में टॉप 4 रैंक में सभी महिलाएं हैं.' 

IAS सोमेश के इस ट्वीट के बाद तमाम यूजर्स ने उन्हें याद दिलाया कि टॉप 4 रैंक में सभी महिलाएं नहीं हैं. चौथी रैंक हासिल करने वाले एक पुरुष हैं और उनका नाम ऐश्वर्य वर्मा है. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि शायद IAS को नाम को लेकर कन्फ्यूजन हो गई. 

IAS सोमेश उपाध्याय के ट्वीट का स्क्रीनशॉट

बता दें कि UPSC Exam में लड़कों के टॉपर और ऑल इंडिया रैंक 4 होल्‍डर ऐश्‍वर्य वर्मा बने हैं. 'इंडिया टुडे' को दिए इंटरव्यू में ऐश्‍वर्य कहते है कि लोग अक्सर मुझे मेरे नाम को लेकर चिढ़ाते थे. मैं हमेशा सभी को समझाने की कोशिश करता था कि मेरा नाम ऐश्‍वर्य है ऐश्‍वर्या नहीं. उनके नाम को लेकर अक्सर लोगों को कन्फ्यूजन हो जाती थी. 

Advertisement
Aishwarya Verma

IAS के ट्वीट पर यूजर्स ने किया रिएक्ट

IAS सोमेश उपाध्याय के ट्वीट पर सैकड़ों यूजर्स ने रिएक्ट किया है. एक यूजर @amitkamboj8195 ने लिखा- 'सर, आल इंडिया रैंक 4 हासिल करने वाले एक मेल हैं और उनका नाम ऐश्‍वर्य वर्मा. मैं उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं.'

वहीं, @Dost_Mohammed18 नाम के यूजर ने लिखा- टॉप थ्री रैंक हासिल करने वाली फीमेल हैं, चौथी रैंक एक मेल ने हासिल की है. कुछ ट्विटर यूजर्स ने यह भी कहा कि लगता है आईएएस को नाम की वजह से कुछ कन्फ्यूजन हो गई. 

गौरतलब है कि सोमवार को UPSC परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ, जिसमें पहले स्थान पर श्रुति शर्मा (Shruti Sharma), दूसरे पर अंकिता अग्रवाल (Ankita Agrawal) और तीसरे स्थान गामिनी सिंगला (Gamini Singla) रहीं. सोशल मीडिया पर UPSC एग्जाम क्लियर करने वालों की चर्चा हो रही है. 

Advertisement
Advertisement