scorecardresearch
 

13 बार फेल हुए, हर बार हौसले को बटोरा, फिर बने IAS, धमाल मचा रही है अफसर की Inspiring story

IAS failed 13 Times: जिंदगी में फेल होना अंत नहीं होता, बल्कि फेल होना काफी कुछ सिखाता है. एक IAS अधिकारी ने इस बात को चरितार्थ किया है. छत्‍तीसगढ़ कैडर के IAS अधिकारी अवनीश शरण का एक ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उन्‍होंने अपने ट्वीट में बताया कि वह 13 बार फेल हुए थे. इसके बाद उन्‍होंने UPSC परीक्षा क्रैक की.

Advertisement
X
IAS अवनीश शरण छत्‍तीसगढ़ काडर के अधिकारी हैं (Credit: Twitter)
IAS अवनीश शरण छत्‍तीसगढ़ काडर के अधिकारी हैं (Credit: Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छत्‍तीसगढ़ कैडर के IAS हैं अवनीश शरण
  • 10वीं में आई थी थर्ड डिवीजन

IAS who failed Thirteen Times: एक शख्‍स 13 बार फेल हुआ, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी, हर बार बिखरे हुए हौसले को बटोरा और नए जोश के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगे रहे. आखिरकार वे अपने टारगेट UPSC को भेदने में कामयाब रहे और IAS बन गए. 

Advertisement

इस अधिकारी ने ट्वीट कर बताया कि वो कब-कब और किन मौकों पर फेल हुए. IAS अधिकारी का ट्वीट अब वायरल हो गया है.

इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने अपने अनुभव भी शेयर किए. वहीं कई लोगों ने इसे प्रेरणादायक बताया है. जो लोग विभिन्‍न परीक्षाओं में सफल नहीं हो पा रहे हैं, उनके लिए यह ट्वीट रोशनी की एक नई किरण की तरह है. 

आईएएस अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) 2009 बैच के छत्‍तीसगढ़ कैडर के अधिकारी हैं. आईएएस अवनीश शरण अक्‍सर कई प्रेरणादायक ट्वीट करते रहते हैं. लेकिन इस बार उन्‍होंने अपनी असफलता से जुड़ा किस्‍सा ट्वीट कर बताया. उन्‍होंने बताया कि वो 13 बार फेल हुए और फिर UPSC परीक्षा क्रैक की. 

कब कब हुए फेल...

CDS : फेल
CPF:  फेल 

राज्य लोक सेवा आयोग: 10 से अधिक बार प्रारंभिक परीक्षा में फेल 

UPSC सिविल सेवा परीक्षा : 
1. प्रथम प्रयास में साक्षात्कार में फेल.
इस तरह 2+10+1= 13 बार वो फेल हुए. 

Advertisement



वहीं, उन्‍होंने अपने ट्वीट में विभिन्‍न परीक्षाओं के अंक प्रतिशत की भी जानकारी दी. अवनीश शरण ने अपने ट्वीट में बताया, 10 वीं में 44.7%, 12वीं में 65% और ग्रेजुएशन में 60% अंक प्राप्‍त किए. हालांकि, अवनीश शरण ने दूसरे प्रयास में UPSC परीक्षा दी थी तो उनकी ऑल इंडिया रैंक 77 थी. 

इससे पहले अवनीश शरण तब चर्चा में आए थे, जब उन्‍होंने अपनी 10वीं क्‍लास की मार्कशीट सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 10वीं में IAS अवनीश की थर्ड डिवीजन आई थी.

कई यूजर्स ने बताई अपनी कहानी 

इस ट्वीट के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने अपनी कहानी उसी फॉर्मेट में शेयर की, जिस तरह अवनीश शरण ने शेयर की. वहीं कई लोगों ने कहा उन्‍हें इस ट्वीट से काफी आत्‍मबल है. निखिल श्रीवास्‍तव ने लिखा- TEDx को आपको बुलाना चाहिए, ताकि जो पर्सेंटेज को लेकर जो भ्रम बना हुआ है. वह कम से कम खत्‍म हो. वहीं कई अभ्‍यर्थी जो परीक्षाओं में फेल हुए, वो भी आईएएस अधिकारी अवनीश शरण की कहानी से काफी प्रभावित नजर आए. 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement