IAS Ram Prakash Story: हरेक की बचपन से जुड़ी कुछ न कुछ यादें होती हैं. जब कई बार लोग अपने पुराने दोस्तों के साथ बैठते हैं तो इन्हीं पुराने पलों को याद करते हैं. ये पुरानी यादें हमेशा हमारे दिल के करीब होती हैं. एक IAS अधिकारी ने अपने बचपन की ऐसी ही कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की जिसे पढ़कर लोग इमोशनल हो गए. उनके ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने उनकी प्रशंसा भी की है.
IAS राम प्रकाश ने लिखा है, 'हम 5-6 लोग बकरियां चराने गए थे. वहीं पर आम के पेड़ की डाल पर झूला झूल रहे थे. अचानक से डाल टूट गई. किसी को चोट तो नहीं लगी लेकिन मार खाने से बचने के लिए हम लोग मिलकर पेड़ की डाल ही उठा लाए थे जिससे पता ही न चले कि डाल टूटी है या नहीं.'
IAS अधिकारी ने इस घटना के बारे में aajtak.in से भी बात की. IAS राम प्रकाश ने घटना के पीछे की कहानी भी शेयर की.
राम प्रकाश ने बताया कि ये किस्सा उनके पैतृक गांव का है. IAS अधिकारी उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित जमुआ बाजार के एक गांव के रहने वाले हैं. उसी को याद कर उन्होंने ये ट्वीट किया.
उन्होंने कहा- अक्सर पढ़ाई के बाद बकरी चराने जाना भी रूटीन का काम होता था. गांव में हर दिन स्कूल के बाद बकरी चराने जाते थे. क्योंकि पढ़ाई और बकरी चराना ये दोनों ही साथ-साथ चलता था. ये केवल एक दिन की बात नहीं थी. राम प्रकाश बोले- ये रोज का काम था.
कौन हैं IAS राम प्रकाश
राम प्रकाश 2018 बैच के राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं. वह मूलत: यूपी के मिर्जापुर जिले से ताल्लुक रखते हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई वाराणसी के रोहनिया में मौजूद श्रद्धानंद सरस्वती इंटरमीडियट कॉलेज से हुई.
उन्होंने 12वीं 2007 में पास की थी. aajtak.in से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह इस समय राजस्थान के पाली जिले में CEO जिला परिषद के पद पर तैनात हैं.
खास बात ये है कि अपने छठे प्रयास में उन्होंने IAS परीक्षा क्रैक की थी. तब उनकी 162 रैंक आई थी. उन्हें 2025 में से 1041 अंक मिले थे. वहीं इंटरव्यू में उन्हें 275 में से 151 नंबर मिले थे.
वह झालावार जिले के भवानी मंडी और अजमेर जिले के ब्यावर में एसडीएम रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले IAS अधिकारी के ट्विटर पर 65 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
IAS राम प्रकाश के इस ट्वीट को ढाई हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं कई लोगों ने इसे रीट्वीट किया है. कई यूजर्स ने भी उनके इस ट्वीट पर अपनी बचपन की यादें भी शेयर की हैं.
देखें यूजर्स के रिएक्शन
ये पढ़कर, भारतीय संविधान पर गर्व महसूस हुआ. एक संविधान ही है जिससे एक बकरी चराने वाला बालक देश की सर्वोच्च सेवा (IAS) में चयनित होकर देश की सेवा कर रहा है, और महानतम बात ये है कि अपना अतीत बड़े फख्र से बयाँ भी कर रहा है 👍
— satya pal kataria (@kataria_pal) April 3, 2022
Kudos
बहुत अच्छा निर्णय श्रीमान। एक बात और, कहां से कहां पहुंच गए, ये बात हम मध्यवर्गीय ग्रामीण पृष्ठभूमि के लोगों को एक सुखद अनुभूति का एहसास भी दिलाती है।🙏🙏 https://t.co/52qkO5YFUa pic.twitter.com/6T5b8cra3J
— Sunil Sharma (@SunilSh66877552) April 3, 2022
What line have you written sir, you have taught many people through this.
— farhan abbas (@farhana51770044) April 3, 2022
ये भी पढ़ें