scorecardresearch
 

'शमी 7 विकेट लेगा'... शख्स ने घंटों पहले कर दी थी भविष्यवाणी, सच होने पर हैरान हुए लोग

ICC World Cup 2023 के सेमीफइनल में न्यूजीलैंड के साथ हुए मैच में जिस तरह का प्रदर्शन मोहम्मद शमी ने किया, वो एक स्टार की तरह उभरे और सोशल मीडिया सेंसेशन बन गए हैं. भले ही शमी ने इस मैच में 7 विकेट लिए हों. लेकिन X पर एक यूजर ने दावा किया है कि, उसने मैच से पहले ही अपने सपने में शमी को 7 विकेट लेते देखा था.

Advertisement
X
सेमी फाइनल में जैसी परफॉर्मेंस शमी की रही, X पर एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं
सेमी फाइनल में जैसी परफॉर्मेंस शमी की रही, X पर एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं

ICC World Cup 2023 के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है. जीत का सेहरा मोहम्मद शमी के सिर बांधा जा रहा है. इंडिया न्यूजीलैंड के बीच हुए इस मैच में, जिस तरह की सधी हुई गेंदबाजी शमी ने की, टीम न्यूजीलैंड ने अपने को संभालने की कोशिश तो की. लेकिन शमी जीत का इरादा कर के आए थे. 33 साल के शमी ने इस मैच में 7 विकेट लिए, जो कि 50 ओवर के विश्व कप इतिहास में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ विकेट रिकॉर्ड है. उन्हें दुनिया भर से फैंस के बधाई संदेश मिल रहे हैं.

Advertisement

मगर एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया कि सेमीफाइनल मुकाबले से एक दिन पहले उसने शमी के सात विकेट लेने का सपना देखा था. यूजर का पोस्ट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल है और इसमें तरह तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं.

डैन माटेओ नाम के यूजर ने सेमीफाइनल मुकाबले से एक दिन पहले 14 नवंबर को एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'एक सपना देखा जहां शमी ने सेमीफाइनल में 7 विकेट लिए.' 

 

शुरू - शुरू में लोगों ने माटेओ की इस पोस्ट को नजरअंदाज किया लेकिन जैसे ही भारत ने विराट कोहली के शानदार शतक और शमी के रिकॉर्ड तोड़ने के बाद न्यूजीलैंड को हराया, यूजर्स ने इस पोस्ट को लेकर बातें करनी शुरू कर दीं. 

डैन माटेओ का  X पर किया गया ये पोस्ट अब तक 1.7 मिलियन बार देखा जा चुका है. क्रिकेट फैंस इस भविष्यवाणी पर लगातार रिएक्शंस दे रहे हैं, साथ ही माटेओ को लोगों द्वारा ये सलाह भी दी जा रही है कि अब वो 19 नवंबर को फाइनल के लिए इसी तरह की भविष्यवाणी करें.

Advertisement

डैन माटेओ की इस भविष्यवाणी के बाद लोगों ने अब उनपर सवालों की झड़ी लगा दी है. फाइनल कौन जीतेगा से लेकर अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा? जैसे सवाल पूछे जा रहे हैं. कुल मिलाकर जैसा X का माहौल है लोगों को शमी ने मौज लेने का मौका दे दिया है. 

पोस्ट के वायरल होने के बाद माटेओ ने फिर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि वह भी स्तब्ध हैं.

गौरतलब है कि शमी ने 9.5 ओवर में 5.79 की इकॉनमी रेट से 57 रन देकर सात विकेट लिए. बहरहाल जिक्र यूजर के सपने का हुआ है तो देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या माटेओ फाइनल को लेकर भी इसी तरह की कोई भविष्यवाणी करते हैं या नहीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement