scorecardresearch
 

तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में जूते-चप्पलों के साथ रखी दिखीं गांधी और टैगोर की तस्वीरें

पश्चिम बंगाल में वर्दमान के हाट गोविंदपुर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और रविंद्र नाथ टैगोर की तस्वीरों को जमीन पर जूते-चप्पलों के साथ रखे देखा गया.

Advertisement
X
तृणमूल कांग्रेस का कार्यालय
तृणमूल कांग्रेस का कार्यालय

Advertisement

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और रविंद्र नाथ टैगोर की तस्वीरों को जमीन पर जूते-चप्पलों के साथ रखे देखा गया. वहीं ममता बनर्जी की जमीन बकायदे दीवार पर टंगी थी.

पश्चिम बंगाल में वर्दमान के हाट गोविंदपुर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यालय में यह नजारा देखने को मिला.

टीएमसी ने दी सफाई
टीएमसी ब्लॉक अध्यक्ष श्यामल दत्त ने गलती स्वीकारते हुए कहा कि गांधी और टैगोर की तस्वीरें दीवार पर लगाने के लिए मंगाई गई थीं, लेकिन रविवार को ऑफिस बंद होने की वजह से उन्हें दीवार पर लगाया नहीं जा सका.

CPIM ने साधा निशाना
वहीं CPIM जिला सचिव अचिंतो मलिक ने TMC पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के लिए यह कोई नई बात नहीं है. तृणमूल कांग्रेस टैगोर और गांधी जैसे महान व्यक्तियों के प्रति भी सम्मान व्यक्त नहीं कर सकती.

Advertisement
Advertisement