आईआईटी कानपुर के दो छात्रों ने एमएनसी कंपनी औरेक्ल की सवा-सवा करोड़ रुपये से भी ज्यादा की नौकरी ठुकरा दी. उन दोनों ने इसकी बजाय इसकी आधी सेलरी पर काम करना स्वीकर कर लिया. एक खबर के मुताबिक हर छात्र को औरेक्ल की ओर से 210,000 डॉलर (1.31 करोड़ रुपये) सालाना की नौकरी के ऑफर मिले थे, लेकिन उन्होंने इसकी बजाय अमेरिकी कंपनी गूगल के लिए ठीक आधे यानी 110,000 डॉलर सालाना पर काम करना स्वीकार कर लिया.
एक एक्सपर्ट ने कहा कि यह अच्छा उदाहरण है, जिसमें छात्रों ने पैसे की बजाय अपनी पसंद के काम को वरीयता दी. ये छात्र परिपक्व हैं और जानते हैं कि उनके लिए क्या बेहतर होगा.
इन दिनों आईआईटी में प्लेसमेंट का दौर चल रहा है और छात्रों को बढ़िया ऑफर आ रहे हैं. ऑनलाइन कंपनी ज़ोमेटो ने तो 26-26 लाख रुपये सालाना की सैलरी ऑफर की है. भारत और विदेशों की तमाम बड़ी कंपनियां वहां छात्रों का चयन करने आ गई हैं और तेजी से प्लेसमेंट हो रहे हैं.