scorecardresearch
 

मुझे दुख है कि मैं पुरुष हूं: शाहरूख खान

मुझे काफी दुख है कि मैं इस समाज और संस्कृति का सदस्य हूं. यह बात बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरूख खान ने शनिवार को सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 23 वर्षीय प्रशिक्षु फिजियोथेरेपिस्ट की मौत होने के बाद कही. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे दुख है कि मैं एक पुरुष हूं.

Advertisement
X
शाहरूख खान
शाहरूख खान

मुझे काफी दुख है कि मैं इस समाज और संस्कृति का सदस्य हूं. यह बात बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरूख खान ने शनिवार को सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 23 वर्षीय प्रशिक्षु फिजियोथेरेपिस्ट की मौत होने के बाद कही. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे दुख है कि मैं एक पुरुष हूं.

Advertisement

47 वर्षीय शाहरूख ने ट्विटर पर लिखा है कि हम तुम्हें बचा नहीं सके, लेकिन तुम्हारी आवाज काफी दूर तक सुनाई पड़ रही है. वह आवाज हमें कह रहा है कि बलात्कार एक भूल नहीं है.

एक 15 वर्षीय पुत्र आर्यन और 12 वर्षीय पुत्री सुहाना के पिता ने लिखा है कि मुझे दुख है कि मैं एक पुरुष हूं. मैं वादा करता हूं कि मैं तुम्हारी आवाज के साथ लडूंगा. मैं महिलाओं की इज्जत करुंगा, ताकि मैं अपनी बेटी के लिए सम्मान पा सकूं.

16 दिसम्बर को छह लोगों के सामूहिक दुराचार की भुक्तभोगी बनी युवती को चिकित्सा के लिए गुरुवार को सिंगापुर भेजा गया था. शनिवार सुबह उसने अंतिम सांसें लीं.

Advertisement
Advertisement