अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने भारत की आर्थिक विकास दर इस साल 7.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. आईएमएफ ने अगले वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक विकास की रफ्तार बढ़ने का भी अनुमान लगाया है.
अगले साल और रफ्तार की उम्मीद
आईएमएफ ने अगले साल भारत की आर्थिक विकास से दर बढ़कर 7.5 तक पहुंचने का अनुमान लगाया है. इस बीच आईएमएफ ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को 200 मीट्रिक टन सोना बेचने की घोषणा की है.
भारत के उठाए कदम सराहनीय
कई अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक एजेंसियों ने भारत के आर्थिक क्षेत्र में उठाए गए कदम की सराहना की है. भारत की ओर से सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने, सब्सिडी को तर्कसंगत बनाने के दिशा में उठाए गए कदम की सराहना की. साथ ही उत्पाद बढ़ाने को लेकर भारत सरकार के कदम को भी सार्थक बताया.
कच्चे तेल में गिरावट भारत के लिए बेहतर
आईएमएफ के भारत में मिशन चीफ पाउल कशिन ने कहा कि भारत की वित्तीय स्थिति फिलहाल बेहतर स्थिति में है. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का भारत को भरपूर फायदा मिल रहा है. आईएमएफ ने कहा 2014 में जब अचानक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में भारी गिरावट आई, लेकिन भारत के लिए ये गिरावट सकारात्म रही.
सरकार को 7.6 फीसदी ग्रोथ का अनुमान
वहीं भारत सरकार ने साल 2015-16 वित्त वर्ष को ग्रोथ 7.6 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है. इसके उलट आईएमएफ ने 2016 के लिए ग्लोबल ग्रोथ के अनुमान को घटाकर 3.4 फीसद कर दिया है.