रेलवे में बढ़ रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इस बार रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने अपने पहले रेल बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की. उन्होंने ऐलान किया कि सुरक्षा को और अधिक पुख्ता करने के लिए रेलवे को आधुनिक बनाया जा रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर हुई घोषणाओं पर एक नजर...
1- महिला यात्रियों के लिए निर्भया फंड का इस्तेमाल होगा.
2- कोच में आग रोकने के लिए ट्रेन में वार्निंग सिस्टम लगाए जाएंगे.
3- बिना गार्ड के फाटक पर अलार्म बजेगा. चेतावनी सिस्टम लगाया जाएगा.
4- करीब 3500 मानव रहित फाटक किए जाएंगे बंद.
5- प्रेंग्नेंट महिलाओं को लोअर बर्थ की सुविधा दी जाएगी.
6- सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सवारी डिब्बों के मध्य भाग में सीटें आरक्षित की जाएंगी.
7- नए रोड ओवर ब्रिज आरओबी और आरयूबी रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा.
8- मानव रहित क्रॉसिंग पर रेडियो आधारित सिग्नल परियोजना शुरु की जाएगी.
9- महिलाओं के डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
10- पटरियों की जांच के लिए एनालॉग मशीनों की जगह डिजिटल मशीन लगाई जाएंगी ताकि पटरी से उतरने वाली घटनाओं में कमी आ सके.
11- सुरक्षा संबंधी शिकायत के लिए 182 हेल्प लाइन नंबर जारी.