राजधानी दिल्ली में अब गंदगी फैलाने वालों की ख़ैर नहीं. दिल्ली को गंदा करने की कीमत- एक हज़ार रुपए और तीन दिन की कैद. एमसीडी ने गंदगी फैलाने वालों के लिए यही सज़ा तय की है.
एमसीडी का कहना है कि समझाने बुझाने का काम बहुत हो चुका, अब गंदगी फैलाने वालों से सख़्ती से निपटा जाएगा.
दिल्ली सरकार ने भी इन प्रावधानों पर अपनी हामी भर दी है. कॉमनवेल्थ खेलों तक लोगों की आदत सुधारने के लिए वो विधानसभा के बजट सत्र में एक बिल भी पेश कर सकती है.