पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी खतरे में है. पाकिस्तानी संसद में उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है. 3 अप्रैल को इसपर वोटिंग होना है. इमरान खान के भविष्य को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम भी वायरल हो रहे हैं. इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने भी एक मीम को शेयर करते हुए पाकिस्तानी पीएम पर तंज कसा है.
रेहम ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान की फोटो को शेयर किया है. इस मीम में दोनों नेता आपस में बातचीत करते दिखते हैं. फोटो के ऊपर लिखा है- मैंने सब इंतजाम कर लिया है. IPL में कॉमेंट्री करेंगे दोनों भाई मिलकर.
इसपर रेहम ने लिखा- मैं कपिल शर्मा शो को एक बेहतर मैच मानती हूं. हालांकि उनके इस पोस्ट पर लोग रेहम को भी ट्रोल कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इमरान खान को लोग सपोर्ट करते भी दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इमरान खान की तरह चैंपियन बनो. घायल और पीठ में छुरा, इसके बावजूद वह जंग लड़ रहे हैं एक चैंपियन की तरह. ये जनरेशन उन्हें याद करेगा और उनसे सीखेगा. भविष्य उज्जवल है!
पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर जावेरिया खान ने भी ट्विट कर इमरान खान का सपोर्ट किया है. उन्होंने लिखा- मैं इमरान खान के साथ खड़ी हूं.
बता दें कि इमरान खान को वोटिंग के दौरान बहुमत सिद्ध करना है. 342 सांसदों वाली एसेंबली में उन्हें सरकार में बने रहने के लिए 172 वोटों की दरकार है. ये टेस्ट उनके लिए कठिन माना जा रहा है. क्योंकि वो MQM-P पार्टी के साथ गठबंधन की सरकार चला रहे थे. लेकिन पार्टी ने इमरान खान के खिलाफ जाने का मन बना लिया है. इसके बाद इमरान कैबिनेट में शामिल पार्टी के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है.