पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आए दिन बढ़ती महंगाई और गलत नीतियों की वजह से अपने देश में लोगों के निशाने पर रहते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने पाकिस्तान में बढ़ रही रेप की घटनाओं को लेकर ऐसा बयान दिया जिसके बाद लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया.
दरअसल पाकिस्तान में रेप की बढ़ रही घटनाओं पर वहां के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने महिलाओं को पर्दा करने की सलाह दे दी जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गए. लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी पहली की तस्वीर की और उनपर अपनी भड़ास निकाली.
जिन तस्वीरों को शेयर कर लोग इमरान खान पर निशाना साध रहे हैं वो तस्वीरें इमरान खान के क्रिकेट करियर के दिनों की हैं जिसमें वो समुद्र किनारे बिकिनी पहनी महिला के साथ नजर आ रहे हैं. महिलाओं को पर्दा करने की नसीहत देने वाले बयान के बाद उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Man giving lectures about "Parday ka concept": https://t.co/auALtv3KvD pic.twitter.com/iYmjEWDR1N
— Fahad Desmukh (@desmukh) April 5, 2021
इमरान खान ने ये विवादित और महिला विरोधी माने जाने वाला बयान उस वक्त दिया जब वो पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा देश में बढ़ती रेप की घटनाओं को रोकने के लिए जनता के सहयोग की जरूरत है. उन्होंने कहा इसके लिए हमें पर्दा प्रथा की संस्कृति को बढ़ावा देना होगा.
इमरान खान यही नहीं रुके और अश्लीलता फैलाने के लिए भारत और यूरोप जैसे देशों को जिम्मेदार ठहरा दिया. उन्होंने कहा, 'दिल्ली को रेप कैपिटल कहा जाता है और यूरोप में अश्लीलता ने उनकी पारिवारिक व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.'
ये भी पढ़ें: