पाकिस्तानी क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने कहा है कि उन्होंने शादी होने से पहले तक अपनी तीसरी पत्नी का चेहरा एक बार भी नहीं देखा था. डेली मेल में छपे इंटरव्यू के मुताबिक, पाकिस्तान के चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए वोट मांग रहे इमरान खान ने कहा है कि उन्होंने बुशरा मनेका को बिना देखे ही प्रपोज कर दिया था. हालांकि, उन्होंने कहा कि वे बुशरा के बारे में एक पुरानी फोटो से अंदाजा ही लगा पाए थे. इस साल फरवरी में उन्होंने पाकपट्टन में एक सम्मानित पीर का दर्जा रखने वाली बुशरा से शादी की थी.
इमरान ने कहा कि बुशरा को नहीं देखने के पीछे ये वजह थी कि वह अपने पति को छोड़कर किसी मर्द से बिना पर्दा किए नहीं मिल सकती थी. 39 साल की बुशरा 5 बच्चों की मां है. 65 साल के इमरान से उनकी मुलाकात शादी से 3 साल पहले हुई थी. हालांकि, इमरान ने यह भी कहा कि जब पहली बार बुशरा ने पर्दा हटाया तो 'वे निराश नहीं हुए.'
इमरान खान ने बुशरा के साथ रचाई तीसरी शादी, लाहौर में हुआ निकाह
बुशरा और इमरान की शादी रविवार को लाहौर में एक सादे समारोह में हुई थी. शादी के कार्यक्रम में घनिष्ठ दोस्त, दुल्हन की मां और करीबी शामिल हुए थे. हालांकि इमरान खान की बहनें शादी में शामिल नहीं हुई थी.
इमरान खान की इच्छा शादी को लो-प्रोफाइल रखने की थी. बुशरा वाट्टू कबीले से संबंध रखती हैं. मनेका, वाट्टू का उप-कबीला है. इससे पहले मनेका की शादी खवर फरीद मनेका से हुई थी, जो इस्लामाबाद में वरिष्ठ कस्टम अधिकारी के तौर पर तैनात हैं.
पहले भी दो बार शादी की इमरान ने
पीटीआई चीफ इमरान खान इससे पहले भी दो बार शादी की. उनकी पहली शादी जेमिमा गोल्डस्मिथ से 1995 में हुई थी, जो एक ब्रिटिश अरबपति की बेटी हैं. इमरान ने 2004 में जेमिमा को तलाक दे दिया. इमरान की रेहम खान के साथ दूसरी शादी मात्र 10 महीने चली. रेहम और इमरान ने जनवरी 2015 में एक सार्वजनिक समारोह में एक दूसरे का हाथ थामा था.