बेंगलुरु, जो परंपरा और आधुनिकता के जीवंत मिश्रण के लिए पूरे देश में अपनी एक खास पहचान रखता है, ने हाल ही में एक स्ट्रीट वेंडर को सेल्समैनशिप की कला को एक नए स्तर पर ले जाते हुए देखा. @vishnubogi नाम के यूजर द्वारा माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स (पूर्व में ट्विटर )पर एक स्नैपशॉट शेयर किया गया है. इस तस्वीर में बेंगलुरु के अद्वितीय व्यापार कौशल का सार दर्शाया गया है. तस्वीर में एक मूंगफली वाला है और जिस तरह से वो मूंगफली बेच रहा है उसका नजरिया और मार्केटिंग स्ट्रेटेजी तारीफ के काबिल है.
वायरल तस्वीर में मूंगफली वाले ने अपने स्टाल पर दो दिलचस्प पोस्टर प्रदर्शित किए हैं. पहले पोस्टर में निवेश गुरु वॉरेन बफे का एक उद्धरण दिखाया गया है. 'नियम 1: कभी भी ग्राहक न खोएं, नियम 2: नियम नंबर 1 को न भूलें.' एक स्ट्रीट वेंडर द्वारा जिस तरह इस पोस्टर को लगाया गया है वो साफ़ तौर पर ये दर्शाता है कि न केवल उसे अपने काम से प्यार है. बल्कि वो उसके लिए बहुत ईमानदार भी है.
वहीं बात अगर दूसरे पोस्टर की हो, तो इसमें मूंगफली खाने के फायदों के बारे में बताकर इस मूंगफली विक्रेता ने महफिल लूट ली है. वो लोग जो अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक है और जिन्हें हर वक़्त अपना कैलोरी इंटेक याद रहता है. ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर पोस्टर ने मूंगफली में मौजूद पोषण मूल्य, विटामिन और खनिजों पर प्रकाश डाला, जो उन्हें कोरोनरी रोगों से बचाता है.
अमूमन हमने सड़क पर सामान बेचने वाले दुकानदारों को बिक्री के पुराने तरीके अपनाते हुए देखा है. लेकिन जिस समझदारी का परिचय बेंगलुरु के इस मूंगफली वाले ने किया उससे यदि चाहें तो मैनेजमेंट के स्टूडेंट भी सबक ले सकते हैं.
इस तस्वीर को देखते हुए हमें ये याद रखना होगा कि अपनी समझदार मार्केटिंग स्किल्स और जागरूकता की बदौलत इस मूंगफली वाले ने एक साधारण मूंगफली को ज्ञान से भरपूर, स्वास्थ्य-केंद्रित वस्तु में बदल दिया है. जो न केवल हैरान करता है. बल्कि ये भी बताता है कि अगर इंसान अपने बिजनेस को क्रिएटिविटी के साथ करे तो उसे बहुत आगे ले जाकर इतिहास रच सकता है.