दुनिया में हर रोज कहीं न कहीं सड़क हादसा होता है. लोग मरते हैं. घायल होते हैं. कुछ देर चर्चा होती है फिर सन्नाटा. लेकिन तब क्या? जब अपनी तेज रफ़्तार बाइक से जा रहा कोई बाइकर, एक मकड़ी से टकरा जाए और हादसा कुछ ऐसा हो जिसमें बाइकर को अस्पताल ले जाना पड़े. कैलिफ़ोर्निया में सड़क पार कर रही टारेंटयुला मकड़ी से एक मोटरसाइकिल सवार की टक्कर कुछ ऐसी हुई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
मामला कैलिफ़ोर्निया स्थित डेथ वैली नेशनल पार्क का है. राज्य मार्ग 190 पर अपनी बाइक से जा रहे स्विट्जरलैंड के दो पर्यटकों ने सड़क पार करते हुए एक मकड़ी को देखा. और ब्रेक मार दिया. जिससे वो अपना संतुलन खो बैठे और बुरी तरह जख्मी हुए और फिर नौबत ऐसी आ गयी कि उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया.
घटना के बाद राष्ट्रीय उद्यान सेवा (एनपीएस) का एक बयान वायरल हुआ है. बयान में कहा गया है कि, मोटरसाइकिल पर सवार एक 24 वर्षीय कनाडाई, आगे चल रही एक कैंपर वैन टकरा गया. मामले पर बात करते हुए एनपीएस ने ये भी कहा है कि, 'भले ही इस एक्सीडेंट में बाइकर घायल हुआ हो मगर मकड़ी सकुशल रास्ता पर करने में कामयाब हुई और उसे किसी तरह की कोई चोट नहीं आई.
मोटरसाइकिल चालक को इलाज के लिए पहरम्प, नेवादा में डेजर्ट व्यू अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उसकी हालत कैसी है? इसकी कोई जानकारी नहीं है.एनपीएस सुपरिंटेंडेंट माइक रेनॉल्ड्स, जो दुर्घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे थे, ने जनता से ऐसे स्थान पर धीरे-धीरे गाड़ी चलाने का आग्रह किया.
एक्सीडेंट पर बात करते हुए उन्होंने कहा है कि, 'बीते दिनों आई बाढ़ से हुई क्षति के कारण हमारी सड़कों पर अभी भी बजरी के टुकड़े हैं और सभी वन्यजीव बाहर हैं.' ध्यान रहे बीते अगस्त ही यहां तूफान हिलेरी नाम का तूफ़ान आया था जिसके चलते भीषण बाढ़ आई और पार्क की अधिकांश सड़कें बंद कर दी गयीं.
टारेंटयुला मकड़ी के बारे में बताते हुए एनपीएस ने कहा है कि इन्हें प्रायः शरद ऋतु में देखा जाता है. वहीं चेतावनी ये भी दी गयी है कि, लोगों को उनसे इसलिए भी सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि अभी उनका मेटिंग मौसम है और वो अपना बिल छोड़कर साथी की तलाश में इधर उधर भटकते हैं.
बहरहाल जानवरों के चलते हुए एक्सीडेंट की ये दास्तां अमेरिका के राष्ट्रीय उद्यानों के लिए कोई नई नहीं है. पूर्व में भी तमाम ऐसे मामले सामने हैं जिनमें या तो लापरवाही के चलते जानवरों ने लोगों पर हमला किया. या फिर इनके अचानक से सामने आ जाने पर लोगों का एक्सीडेंट हुआ जिससे लोग न सिर्फ घायल हुए बल्कि तमाम लोगों की मौत तक हुई.