scorecardresearch
 

कुत्तों को मार-मारकर अधमरा करने वाली इस बिल्ली ने इंसानों की भी लंका लगा दी है!

क्या क्यूट सी दिखने वाली बिल्ली लोगों के आतंक का कारण बन सकती है? जवाब हमें मिला है नार्थ वेल्स के डेनबीशायर से. यहां के निवासियों ने एक बजिंजर कैट के साथ अपनी मुठभेड़ का खुलासा किया है. लोकल्स की मानें तो ये बिल्ली लोगों के अलावा जानवरों को दौड़ाती है और उनपर हमला करती है.

Advertisement
X
कुत्तों के अलावा इंसानों की दुश्मन बनी एक बिल्ली ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल पैदा की है
कुत्तों के अलावा इंसानों की दुश्मन बनी एक बिल्ली ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल पैदा की है

जानवरों की दुनिया गजब है. उससे भी ज्यादा दिलचस्प है उनके सर्वाइवल का तरीका. प्रायः यही देखा गया है कि चाहे वो जंगल हो या फिर इंसानी आबादी. छोटे जानवर हमेशा ही बड़ों से खौफ खाते हैं. लेकिन तब क्या? जब कोई छोटा जानवर, बड़े जानवरों के अलावा इंसानों तक के डर का पर्याय बन जाए? नार्थ वेल्स शहर के डेनबीशायर के निवासी इन दिनों दहशत में हैं. कारण बनी है एक गिंजर कैट जिसने कुत्ते और उनके मालिकों को आतंकित कर हलचल पैदा कर दी है.

Advertisement

भूरे रंग की ये बिल्ली कैसे लोगों के लिए मुसबित बनी है. इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल उन तस्वीरों को देखकर लगाया जा सकता है. जिसमें इसने एक कुत्ते को कुछ इस बेरहमी से मारा कि उसे अस्पताल तक ले जाने की नौबत आ गई.

नॉर्थ वेल्स लाइव की रिपोर्ट के अनुसार ये बिल्ली लोकल लोगों के अलावा पुलिस के लिए भी एक चुनौती बनी है. बताया जा रहा है कि जैसे ही कोई इसके पास आता है या फिर आने की कोशिश करता है ये गुस्से में आ जाती है और अटैक कर देती है. 

इससे बचने के लिए, स्थानीय लोग अब खुद को पानी की पिस्तौल और बोतल स्प्रे से लैस कर रहे हैं. वहीं इलाके के तमाम लोग ऐसे भी हैं जो छाता लेकर निकल रहे हैं और उससे अपना बचाव कर रहे हैं. बिल्ली कितनी बेख़ौफ़ हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभी बीते दिनों ही इस बिल्ली ने न केवल एक महिला को दौड़ने पर मजबूर किया बल्कि इसने उसके कुत्ते पर हमला कर उसे  घायल किया.

Advertisement

घटना के बाद कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई हैं जिनमें कुत्ते के चेहरे पर कई खरोंचें दिखाई दे रही हैं. कुत्ते के मालिक ने फेसबुक पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है कि, 'यह बिल्ली शातिर है, इंसानों या कुत्तों से नहीं डरती, यह बहुत बहादुर और दुष्ट है. मेरा कुत्ता आगे चल रहा है लेकिन बिल्ली उस पर झपट पड़ती है और हमला कर देती है.'

इस पोस्ट में तमाम बातें लिखी गयीं हैं और कहा गया है कि ये शैतान जिंजर बिल्ली अब किसी के भी नियंत्रण में नहीं आने वाली.इसी तरह और कई लोगों ने सोशल मीडिया पर इस बिल्ली से जुड़ी पोस्ट लिखी है और बताया है कि कैसे अब उन्हें अपने अपने घरों से बाहर निकलने पर डर लग रहा है.

लोगों का कहना है कि इंसानों के अलावा जैसे ही ये बिल्ली, कुत्तों को देखती है अपना आपा खो देती है और उनके पेट, पीठ और चेहरे को अपने पंजों से बुरी तरह से नोच देती है जिसके बाद उन घायल कुत्तों को अस्पताल ले जाने की नौबत आती है. 

सोशल मीडिया पर इस बिल्ली के सताए ऐसे यूजर्स भी हैं जिन्होंने तस्वीरों से बताया है कि इस बिल्ली के हमले के बाद उनके जानवरों को किस किस चीज का सामना करना पड़ा.

Live TV

Advertisement
Advertisement