व्यक्ति जैसा भी हो, वक़्त बदलता है और जीवन में एक बार जरूर उसके सितारे बुलंदी पर जाते हैं. किस्मत बदलने का एक अनूठा मामला अमेरिका से सामने आया है. जहां फ्लोरिडा में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा हुआ है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल फ्लोरिडा में एक व्यक्ति ने मेगा मिलियंस लॉटरी जैकपॉट जीता है और वो अब $1.6 बिलियन डॉलर (13 हजार 311 करोड़) की प्राइस मनी पर अपना दावा करने के लिए सामने आया है.
मामले में दिलचस्प ये है कि, भारी भरकम ईनाम जीतने वाले इस व्यक्ति ने लॉटरी का टिकट, फ्लोरिडा में जैक्सनविले की एक पब्लिक्स सुपरमार्केट में खरीदारी के दौरान अपना भाग्या आजमाने के उद्देश्य से खरीदा. हालांकि अपने दावे में व्यक्ति ने थोड़ी देर कर दी है. बताया जा रहा है कि विनिंग टिकट के नंबर अगस्त की शुरुआत में निकाले गए थे.
अमेरिका के कानून के तहत, लॉटरी या भारी भरकम प्राइस मनी के मामलों में विनर का नाम 90 दिनों तक गुमनाम रहना चाहिए. खैर फ्लोरिडा का ये मामला इसलिए भी ख़ास है क्योंकि यूएस लॉटरी के इतिहास में ये तीसरी बार हुआ है जब किसी को ईनाम में इतनी बड़ी रकम हासिल हुई है. इससे पहले नवंबर 2022 में एक अन्य व्यक्ति ने 2.04 बिलियन डॉलर की ईनाम राशि हासिल की थी.
फ़्लोरिडा मामले में विजेता को अब यह तय करना होगा कि क्या वे बहुत कम एकमुश्त राशि चाहते हैं या पूरी राशि को 30 वार्षिक भुगतानों में विभाजित करना चाहते हैं. वे चाहे जो भी चुनें, टैक्स के रूप में उन्हें लॉटरी मनी का एक बड़ा हिस्सा सरकार को देना होगा.
लॉटरी मालिकों ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि व्यक्ति ने कौन सा विकल्प चुना लेकिन जैसे पिछले मामले देखे गए हैं, लॉटरी में विजेता एकमुश्त रकम ही लेते हैं.बताते चलें कि मेगा मिलियंस अमेरिका के 45 राज्यों में खेला जाता है और इसे जीतना किसी भी व्यक्ति के लिए सपने से कम नहीं होता.