scorecardresearch
 

VIDEO: चलती बुलेट ट्रेन में आखिर क्यों एक दूसरे से भिड़ गए Wrestlers?

जापान में अपनी तरह का एक अनोखा रेसलिंग मैच हुआ है. जहां वेन्यू एक चलती हुई बुलेट ट्रेन को बनाया गया है. जिस ग्रुप ने इस मैच का आयोजन किया, उसके विषय में कहा जा रहा है कि, वो पहले भी अपने अतरंगे वेन्यू से दर्शकों को हैरान कर चुका है.

Advertisement
X
फोटो- Reuters
फोटो- Reuters

कुश्ती या रेसलिंग. जैसे ही ये शब्द हमारे कान में पड़ते हैं. तो, जो तस्वीर उभर कर हमारे दिमाग में आती है. वो या तो किसी रिंग की होती है. या फिर कोई ऐसा अखाड़ा जहां पहलवान एकदूसरे पर अपने दांव आजमा रहे हों. लेकिन अगर आपसे कोई कहे कि रेसलिंग टूर्नामेंट चलती बुलेट ट्रेन में भी हो सकता है तो आप शायद यकीन न करें. लेकिन ये सच है. ऐसा सुदूर जापान में हुआ है जहां खचाखच भरी बुलेट ट्रेन में पहलवानों ने आधे घंटे तक एक दूसरे से मुकाबला कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. 

Advertisement

खबर जापान न्यूज़ के हवाले से है. जापान में डीडीटी प्रो-रेसलिंग ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया. दिलचस्प ये कि सिर्फ आधे घंटे में ही इस टूर्नामेंट की सभी 75 सीटें बिक गईं. फाइट, डीडीटी प्रो-रेसलिंग के दो मशहूर पहलवानों मिनोरू सुजुकी और संशिरो ताकागी के बीच टोक्यो और नागोया के बीच 180 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली नोज़ोमी शिंकानसेन बुलेट ट्रेन पर हुई.

फाइटर्स ने एक-दूसरे पर एक के बाद एक जबरदस्त प्रहार किये जिससे दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ. अपनी-अपनी सीट पर बैठी ऑडियंस से इस अनोखे मैच को अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया जिसके वीडियो इंटरनेट पर वायरल भी वायरल हुए हैं. मैच को मिनोरू सुजुकी ने जीता. बताया जा रहा है कि सुजुकी ने चलती ट्रेन में सामने से मुकाबला कर रहे पहलवान पर कई ऐसे दांव लगाए जिसने न केवल पहलवान को बल्कि दर्शकों तक को चकित कर दिया.  

Advertisement

कहा जा रहा है कि इस मैच के लिए डीडीटी ने पूरे कोच को इस अनोखे रेसलिंग मैच के लिए बुक किया था. डीडीटी के विषय में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार ये ग्रुप बना ही इसलिए है ताकि ताकि रेसलिंग जैसे खेल का आयोजन अतरंगी और अनोखी जगहों पर कराया जाए. पूर्व में ये लोग बुकस्टोर और कैंपसाइट में भी अपने मुकाबले का आयोजन कर चुके हैं.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement