scorecardresearch
 

चेहरा चमकाने के लिए कैदियों को बांटे जाएंगे रेजर

तमिलनाडु में पुरुष कैदियों को जल्द ही हर महीने हजामत करने के लिए दो रेजर दिए जाएंगे, जिससे वे साफ-सुथरे रह सकें और संक्रामक बीमारियों से बच सकें.

Advertisement
X
चेहरे पर लौटेगी ज्‍यादा रौनक...
चेहरे पर लौटेगी ज्‍यादा रौनक...

तमिलनाडु में पुरुष कैदियों को जल्द ही हर महीने हजामत करने के लिए दो रेजर दिए जाएंगे, जिससे वे साफ-सुथरे रह सकें और संक्रामक बीमारियों से बच सकें.

Advertisement

सरकार ने मानसिक रूप से विक्षिप्त कैदियों के लिए राज्य की नौ केंदीय जेलों में दो सलाहकारों की नियुक्ति करने का फैसला भी किया है. इसके साथ ही सरकार ने जेलों की छतों पर सौर ऊर्जा पैनल लगवाने के लिए विस्तृत परियोजना बनाने के लिए राशि की मंजूरी भी दी है.

जेलों, पुलिस महानिरीक्षकों के अतिरिक्त महानिदेशक जे.के. त्रिपाठी ने बताया, 'वर्तमान में नाई पारंपरिक उस्तरे के साथ कैदियों की हजामत करते हैं, जिससे संक्रामक रोगों के फैलने का डर है. हम कैदियों को ऐसी किसी भी बीमारी से बचाना चाहते हैं. इसलिए हमने हर महीने कैदियों को दो रेजर देने का फैसला लिया.' उन्होंने बताया कि रेजर खरीदने के लिए जल्‍द ही टेंडर जारी किए जाएंगे.

रेजर ब्लेड को हालांकि कैदियों द्वारा तेज धार हथियार के रूप में प्रयोग करने जैसे खतरे भी हैं. त्रिपाठी ने कहा कि ऐसी चीजों को रोकने के लिए पर्याप्त सावधानी बरती जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना से नाई की नौकरी को कोई नुकसान नहीं होगा.

Advertisement

सरकार के मुताबिक, अधिकतर पुरुष कैदियों को सामान्यतया एक महीने से ज्यादा की सजा सुनाई जाती है. विचाराधीन कैदी के रूप में आने वाले बंदियों को भी सामान्य तौर पर एक महीने से ज्यादा दिनों तक जेल में रहना पड़ता है. इसलिए उनके व्यक्तिगत साफ-सफाई बनाए रखने के निए समय-समय पर हजामत जरूरी है.

सरकार ने इस परियोजना में हर कैदी के लिए हर साल 336 रुपये का प्रावधान किया है. यानी कुल कैदियों के लिए लगभग 43 लाख रुपये का बजट रखा है. राज्य की जेलों में लगभग 13,000 पुरुष कैदी हैं.

सरकार ने केंद्रीय जेलों के अधीक्षकों को जेलों में 15,000 प्रतिमाह मानदेय पर दो सलाहकारों की नियुक्ति करने की अनुमति भी दे दी है. समर्पित और प्रशिक्षित सलाहकार परेशान कैदियों को नियमित रूप से परामर्श देंगे.

सरकार के मुताबिक, 2006 से 2012 के बीच 57 कैदी आत्महत्या कर चुके हैं. सरकार ने जेलों की छतों पर और पुदुकोट्टई के बोर्स्टल में सौर ऊर्जा पैनल लगवाने के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार के करने के लिए 5 लाख रुपये का बजट रखा है. जेल विभाग ने 10 स्थानों पर सौर ऊर्जा पैनलों को लगाने के लिए लगभग 35 करोड़ रुपये लागत आने का अनुमान लगाया है.

Advertisement
Advertisement