scorecardresearch
 

58 साल पुराने घर में मिला Silver सूटकेस, खोला तो थर-थर कांपने लगे नए मकान मालिक

यूके के एक कपल ने बड़े ही अरमानों के साथ एक 1966 में बना घर ख़रीदा. उनकी खुशियां तब काफूर हो गयीं जब उन्होंने घर की मरम्मत करवाई. उन्हें अपने घर में एक रहस्यमयी जगह पर एक चांदी का सूटकेस मिला. जिसे जब उन्होंने खोला तो जो दिखा वो हैरान करने वाला था.

Advertisement
X
यूके में कपल को घर की दीवार पर जो मिला वो डराने वाला था 
यूके में कपल को घर की दीवार पर जो मिला वो डराने वाला था 

दुनिया के कई मुल्क ऐसे हैं जहां लोगों को अपने घरों की मरम्मत में ऐसा बहुत कुछ प्राप्त हुआ, जिसने उनकी पूरी जिंदगी ही बदल दी. वहीं ऐसे भी मामले सामने आए, जब लोगों को अपने घरों में ऐसा बहुत कुछ मिला जो रहस्यमयी था और डर का पर्याय बना. यूके में ऐसा ही कुछ हुआ है. यहां एक कपल अपने घर का रिनोवेशन करा रहा था और मरम्मत के दौरान उन्हें दीवार के अंदर एक पुराना सूटकेस मिला, जब सूटकेस खोला गया तो इस जोड़े की आंखें फटी की फटी रह गयीं.

Advertisement

@stonestack_rennovation नाम से अपनी रिनोवेशन की दास्तां को सोशल मीडिया पर डालने वाले कपल ने कई ऐसे खुलासे किये हैं, जो हैरान करने वाले हैं. इस कपल के अनुसार उन्होंने 1966 में निर्मित एक प्रॉपर्टी खरीदी. लेकिन जब उन्होंने अपने नए घर को आधुनिक बनाने का काम शुरू किया तो उन्हें एक रेंगने की जगह मिली - जिसमें अंदर जाने के लिए दो दरवाजे और एक पर्दा था.

महिला को लगा कि यह स्टोर है, जिसका एक हिस्सा बंद है. महिला ने इसे दोबारा देखने के लिए अपनी टॉर्च का इस्तेमाल किया और वो ये देखकर दंग रह गई कि वहां पर एक चांदी का रिमोवा सूट केस है. 

वायरल क्लिप में, जिसे 1.2 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, महिला ने बताया कि, वहां न कोई भयानक गंध थी और न ही मक्खियां इसलिए शुरुआत में ही उसे लग गया था कि वो डेड बॉडी नहीं है. 

Advertisement

महिला के अनुसार उस समय वहां उसका कुत्ता आया जो थोड़ा अजीब व्यवहार कर रहा था. शायद वो वहां रखे सामान को देखकर डर गया था. हालांकि उसे डरना नहीं चाहिए था क्योंकि जिस जगह सूटकेस रखा था वहां कुछ पुरानी मिठाइयों, सिलाई की एक किट, एक पेंसिल के अलावा और कुछ नहीं था. 

इसके बाद उन्होंने सूटकेस को खींचा और खोला जिसके अंदर कुछ और मिठाइयां और एक छोटा सूटकेस और रखे थे. उस समय उसने अपना कैमरा अपने कुत्ते के मुंह की तरफ किया और उसे जूम किया जिसमें कुत्ता काफी डरा हुआ और बेचैन लग रहा था.

इसके बाद इस कपल ने उस छोटे सूटकेस को खोला और ये लोग तब अचरज में आ गए जब वहां इन्हें एक डरावनी गुड़िया मिली. कपल के अनुसार भले ही ये किसी हॉरर फिल्म का सीन न रहा हो लेकिन गुड़िया रौंगटे खड़े करने वाली थी. 

महिला ने ये भी कहा कि मैं पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हूं, लेकिन थोड़ा अजीब है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि यह बंधा हुआ था. उसने ये भी कहा कि मैं वास्तव में नहीं जानती कि मैं इसके बारे में मैं कैसा महसूस कर रही हूं लेकिन ये एक परेशान करने वाला सीन है और मेरा कुत्ता भी काफी डरा हुआ लग रहा है. 

Advertisement

चूंकि ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैइस पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई यूजर इस पूरी घटना को काले जादू से जोड़ रहे हैं तो वहीं ऐसे भी यूजर्स हैं जिनका मानना है कि इस घर पर शैतानी साया है और उसने अपने असर दिखाने शुरू कर दिए हैं. कपल को सुझाव यही मिल  रहा है कि जितना जल्दी हो सके वो इस घर को बेच दें.

Live TV

Advertisement
Advertisement