scorecardresearch
 

यहां बंदरों ने आदमी से लूटा iPhone, कुछ ऐसे हुई 'डील' फिर दिया मोबाइल, Video Viral

वृन्दावन के श्री रंगनाथ जी मंदिर में अपनी तरह का एक अनोखा ही मामला सामने आया है. यहां बंदरों ने एक व्यक्ति का आईफोन चोरी कर लिया. बाद में जब बंदरों को फ्रूटी की पेशकश की गई उन्होंने फ़ोन वापस किया. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है और इसपर प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी है.

Advertisement
X
 वृंदावन में जो बंदरों ने आईफोन लिए एक व्यक्ति के साथ किया वो हैरान करने वाला है
वृंदावन में जो बंदरों ने आईफोन लिए एक व्यक्ति के साथ किया वो हैरान करने वाला है

मथुरा, अयोध्या और वृन्दावन जैसे शहरों में बंदरों का आतंक कोई नई बात नहीं है. पूर्व में तमाम ऐसी घटनाएं हुई हैं, जहां बंदरों ने लोगों से उनकी पर्सनल चीज़ें छीनी हैं. इन बंदरों से अपना सामान लेना किसी भी सूरत में आसान नहीं है. इसके लिए लोगों को न केवल कड़ी मेहनत करनी होती है. बल्कि कई बार तो लोग बंदरों तक से डील करते हैं. साफ़ लहजे में कहा जाए तो हमें बंदरों से अपना ही सामान वापस लेने के लिए उन्हें रिश्वत देकर मनाना पड़ता है.

Advertisement

वृन्दावन में ऐसा ही एक मनोरंजक मामला सामने आया है. हुआ कुछ यूं की यहां बंदरों ने एक व्यक्ति का कीमती आई फोन चुरा लिया. बंदर किसी भी सूरत में iPhone छोड़ना नहीं चाहते थे लेकिन तभी इंसान और बंदरों के बीच एक सौदा हुआ.

सौदा कुछ ऐसा था जिसे बंदर मना नहीं कर पाए और फिर जिसका आईफोन था वो उस व्यक्ति को वापस मिल गया.

मामला वृन्दावन के श्री रंगनाथ जी मंदिर का है, जहां एक बंदर की अनूठी हरकत को कैमरे में कैद किया गाय है. बताते चलें कि मंदिर के आध्यात्मिक माहौल के बीच बंदर ने एक शख्स का आईफोन चुरा लिया.

सूचना मंदिर के आस पास जंगल में लगी आएग की तरह फैली और कुछ देर बाद ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई. ये तमाम लोग उस व्यक्ति की मदद के लिए सामने आए थे जिसका महंगा आईफोन चोरी हुआ था.

Advertisement

आनन फानन में लोगों ने बंदर को फोन के बदले रिश्वत देने की प्लानिंग की और फ्रूटी का पैकेट बंदरों की ओर उछाला गया. बताते चलें कि मथुरा और वृन्दावन में रहने वाले बंदरों को फ्रूटी पीना बहुत पसंद है.

जैसे ही बंदर के सामने फ्रूटी आई उसने आईफोन से अपनी पकड़ ढीली कर दी. इतने में भीड़ में मौजूद एक शख्स ने चुस्ती फुर्ती का परिचय दिया और गिरते हुए iPhone को पकड़ लिया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vikas🧿 (@sevak_of_krsna)

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. विकास नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने अपने हैंडल @sevak_of_krsna से इस वीडियो को पोस्ट किया है. बात अगर इस पोस्ट के कैप्शन की करें तो लिखा गया है वृन्दावन के बंदर एक फ्रूटी में बेचा गया आईफोन.

वीडियो पर रिएक्शंस की बाढ़आई हुई है और लोग इस पर एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद कई लोग कह रहे हैं कि बंदर काफी बुद्धिमान हो गए हैं क्योंकि उन्होंने भोजन के लिए फोन या चश्मा चुराना सीख लिया है.

कई लोगों ने ऐसे ही अनुभव भी साझा किए. एक यूजर ने लिखा, 'इसे बार्टर सिस्टम कहा जाता है.' दूसरे ने कहा, 'बंदरों के पास नए आईडिया होते हैं कि भोजन कैसे प्राप्त किया जाए. लोगों का ये भी कहना है कि, वृंदावन के बंदर सबसे अच्छे व्यापारी हैं.

Advertisement

वहीं ऐसे भी तमाम लोग हैं जिन्होंने इन बंदरों को 'षडयंत्रकारी' और 'प्रोफेशनल' जैसे विशेषणों से नवाजा है.बहरहाल सोचिये ऐसी ही कोई घटना आपके साथ हो या फिर कोई बंदर आपका भी फोन चोरी करके भाग जाए. उस अवस्था में आप क्या करेंगे हमें कमेंट करके जरूर बताइये.

Live TV

Advertisement
Advertisement