scorecardresearch
 

'सेल्फीबाजी' पड़ी पर्यटकों को महंगी, हुआ कुछ ऐसा कि थर-थर कांपने लगे घुमक्कड़ 

सेल्फी का शौक कभी कभी कैसे जानलेवा साबित हो जाता है? अगर इसे समझना हो तो हम वेनिस का रुख कर सकते हैं. यहां सेल्फी के चक्कर में एक गोंडोला बोट पलट गई और पर्यटकों का एक समूह वेनिस नहर में गिर गया. 

Advertisement
X
वेनिस में सेल्फी लेना पर्यटकों को एक समूह को खासा महंगा पड़ गया है
वेनिस में सेल्फी लेना पर्यटकों को एक समूह को खासा महंगा पड़ गया है

फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम और ऑनलाइन डेटिंग साइट्स पर सेल्फी की बहार है. सोशल मीडिया पर इंस्टेंट फेम के कारण जैसा माहौल तैयार हुआ है, इंसान एक अच्छी सेल्फी के लिए कुछ भी करने को तैयार है. वो नियमों की भी अनदेखी कर देता है. ऐसी स्थिति में क्या होता है? अगर उसे समझना हो तो हम वेनिस का रुख कर सकते हैं. जहां सेल्फी के चक्कर में एक गोंडोला बोट पलट गई और पर्यटकों का एक समूह वेनिस नहर में गिर गया. 

Advertisement

स्थानीय मीडिया के अनुसार, जब गोंडोलियर एक पुल के नीचे से गुज़रने की कोशिश कर रहा था, तो उसने गोंडोला बोट पर बैठने वाले लोगों से स्थिर रहने के लिए कहा.लोग सेल्फी ले रहे थे इसलिए उन्होंने गोंडोलियर की बातों पर कान नहीं दिए. वार्निंग के बावजूद बोट में सेल्फी लेते लोगों का सारा भार एक तरफ हुआ और वो ठंडी नहर में पलट गई.

राहत बचाव गोंडोलियर के लिए भी आसान नहीं था. लोगों को किनारे पर लाने के लिए गोंडोलियर ने भी बार बार ठंडी नहर में गोता लगाया और एक-एक कर लोगों को बचाया. 

राहगीरों ने इस हादसे का वीडियो भी बनाया है जो टिक टॉक समेत अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब तेजी के साथ शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो फुटेज में भीगे और ठंड से कांपते हुए लोगों को देखा जा सकता है.

Advertisement

वेनेज़िया नॉन ई डिज़नीलैंड (वेनिस डिज़नीलैंड नहीं है) नाम के सोशल मीडिया अकाउंट ने कहा है कि समूह को ठंड से बचने के लिए 'गर्म जगह' पर रखा गया है. वहीं ये भी कहा गया है कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई है. 

बताते चलें कि वेनिस में लगातार ये शिकायतें मिल रही थीं कि यहां ज्यादा पर्यटक आते हैं. कहा यही जा रहा है कि चाहे वो छुट्टियों पर आए लोग हों या फिर  क्रूज़ शिप डेट्रिपर्स ये साल के ज्यादातर समय वेनिस को पैक किये रहते हैं जिस कारण आम लोगों तक को तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.  

चूंकि टूरिस्टों की संख्या वेनिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है. इससे निपटने के लिए यहां प्रशासन ने एक बड़ा ही अजीब फैसला किया है. कहा जा रहा है कि 2024 से अप्रैल और जुलाई के बीच कुछ खास दिनों में यहां आने वालों से पांच यूरो का दैनिक शुल्क वसूला जाएगा. 

गौरतलब है कि 2021 में, वेनिस ने प्रदूषण और शहर की नींव को ध्यान में रखकर क्रूज शिप्स के प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगाया था. मगर क्योंकि पर्यटकों की संख्या हर बीतते दिन के साथ यहां बढ़ रही है इन प्रतिबंधों पर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement