scorecardresearch
 

VIRAL VIDEO: शिकार के लिए मगरमच्छ और शेरों में फाइट

झील किनारे मरे हुए हाथी के लिए मगरमच्छ और तीन शेरों की बीच हुई लड़ाई का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे मगरमच्छ तीन शेरों का डटकर मुकाबला करता है.

Advertisement
X
Credit: JUKIN MEDIA / YOUTUBE
Credit: JUKIN MEDIA / YOUTUBE
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मरे हुए हाथी के लिए मगरमच्छ से भिड़े शेर
  • तीनों ने मिलकर मगरमच्छ को भगा दिया दूर
  • सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा ये वीडियो

केन्या के सांबुरु नेशनल रिजर्व में एक झील किनारे मरे हुए हाथी के लिए मगरमच्छ और तीन शेरों के बीच लड़ाई का मजेदार वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, इस लड़ाई में मगरमच्छ की हार हो गई, लेकिन ये लड़ाई बेहद दिलचस्प रही.

Advertisement

''द सन'' में छपी एक खबर के मुताबिक, वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मरे हुए हाथी के लिए एक शेर मगरमच्छ से भिड़ने आता है. मगरमच्छ पहले उस पर अटैक करने की कोशिश करता है. तब शेर थोड़ा सा पीछे हट जाता है. लेकिन तभी पीछे से दो अन्य शेर भी आ जाते हैं और तीनों मगरमच्छ पर हमला कर देते हैं.

तीनों शेर मगरमच्छ की पूंछ को पकड़ने की कोशिश करते हैं. लेकिन मगरमच्छ भी फुर्ती से अपने शरीर को ऐसे हिलाता है, जिस कारण वह उनकी पकड़ में नहीं आता. इसके बाद शेर थोड़ा रुककर उस पर फिर से हमला बोलते हैं. लेकिन मगरमच्छ इस बार भी तेजी से पीछे हट जाता है.

बाद में सिर्फ एक ही शेर मगरमच्छ के पास देखा जाता है. बाकी दोनों पीछे रुक जाते हैं. इस दौरान शेर मगरमच्छ को कुछ नहीं करता बस उसके पास खड़ा रहता है. इसके आगे का वीडियो किसी तकनीकी खराबी के कारण शूट नहीं हो पाया. जिस वजह से इसके बस कुछ फोटोज ही हमें देखने को मिले. वैसे ये वीडियो साल 2014 का है लेकिन एक बार फिर से यह वायरल हो रहा है.

Advertisement

तीन शेरों और मगरमच्छ के बीच हुई इस लड़ाई में भले ही मगरमच्छ अकेला था. फिर भी उसने शेरों का डटकर सामना किया. यहां तक कि उसने एक शेर के पांव को काटकर घायल भी कर दिया. लेकिन अकेला मगरमच्छ इस लड़ाई को हार जाता है और तीनों शेर उसे भगा देते हैं.

अंत में हमें एक फोटो देखने को मिली जिसमें शेर अपने शिकार, यानि मरे हुए हाथी के पास खड़े दिखाई दिए. मगरमच्छ कहां गया इसका पता नहीं चला. पर तीनों की ये लड़ाई इसलिए मजेदार रही क्योंकि इसमें मगरमच्छ अकेला था. जबकि उसके साथ लड़ने वाला कोई ओर नहीं बल्कि जंगल का राजा और सबसे ताकतवर जानवर शेर था. वो भी एक नहीं, तीन-तीन. 


 

Advertisement
Advertisement