scorecardresearch
 

दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की शानदार जीत

हैदराबाद टेस्ट के चौथे ही दिन भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारी हार चखाई. चौथे दिन मैच शुरू होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कोई ढील नहीं दी और एक के एक विकेट झटके. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 135 रनों से हराकर 4 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

Advertisement
X
आर अश्विन
आर अश्विन

हैदराबाद टेस्ट के चौथे ही दिन भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारी हार चखाई. चौथे दिन मैच शुरू होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कोई ढील नहीं दी और एक के बाद एक विकेट झटके. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 135 रनों से हराकर 4 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. तीसरा मैच 14 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा.

Advertisement

स्कोरकार्ड

पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 131 रन बनाकर आउट हो गई. आर अश्विन ने 5, रवींद्र जडेजा ने 3 और ईशांत शर्मा ने एक विकेट हासिल किया. एक बल्लेबाज रन आउट हुआ. हरभजन सिंह को दूसरी पारी में विकेट नहीं मिला.

लंबी रेस का घोड़ा चेतेश्वर पुजारा

चौथे दिन का खेल शुरू होने के बाद सबसे पहले ईशांत शर्मा ने तीसरे विकेट के रूप में शेन वाटसन को 9 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. तब ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 75 रन था. इसके बाद चौथा विकेट माइकल क्लार्क के रूप में गिरा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क को रवींद्र जडेजा ने ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और 16 रन के निजी स्कोर पर चलता कर दिया.

पांचवें विकेट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज कोवान को जडेजा ने आउट करके मैच को पूरी तरह भारत की झोली में डाल दिया. कोवान 44 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया पांच विकेट महज 111 रन पर गंवा चुका था.

Advertisement

कप्तान धोनी का रिकॉर्ड

हेनरिक्स अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन इस बार वे भी ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ खास नहीं कर पाए. छठे विकेट के रूप में वे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने रन आउट किया. ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट आर अश्विन ने चटकाया. उन्होंने मैक्सवेल को 8 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया.

फिलहाल धोनी का कोई विकल्प नहीं

आठवां विकेट पीटर सिडल के रूप में गिरा. रवींद्र जडेजा की गेंद पर विराट कोहली ने सिडल का कैच लपका. नौवां विकेट अश्विन ने चटकाया. उन्होंने मेथ्यू वेड को 10 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया का अंतिम विकेट अश्विन ने लिया. उन्होंने पैटिनसन को आउट किया.

इससे पहले, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 74 रन बनाए थे.

इससे पहले हैदराबाद में तीसरे दिन भारतीय टीम ने धड़ाधड़ 9 विकेट खोए. दरअसल पूरी टीम ने आखिरी 9 विकेट के लिए सिर्फ 116 रन ही जोड़े. भारतीय पारी का दूसरा विकेट 387 के स्कोर पर गिरा और पूरी टीम 503 पर आउट हो गई.

जब इंडिया ने कंगारुओं को रौंदा

भारत की ओर से दूसरे विकेट की साझेदारी के लिए चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने नया रिकॉर्ड बनाया. कल दोनों ने 370 रन जोड़े और इसी के साथ गावस्कर और वेंगसकर का 35 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. गावस्कर और वेंगसकर ने 1978 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए नाबाद 344 रन जोड़े थे. मुरली विजय ने 167 रन बनाए जबकि पुजारा ने 204 रन बनाए. पुजारा की ये दूसरी डबल सेंचुरी है.

Advertisement

भारत के बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को स्पिन लेती पिचों पर बल्लेबाज़ी करना नहीं आता. पुजारा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों के पास ऐसी पिचों पर टिक कर खेलने की तकनीक ही नहीं है. पुजारा ने कहा कि हैदराबाद की पिच स्पिन ले रही है और ऑस्ट्रेलिया के लिए इसे संभालना बेहद मुश्किल होगा.

Advertisement
Advertisement