सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांसद सबके सामने अपने कपडे़ उतारते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले में ऑनलाइन यूजर्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मामला नेपाल का है. यहां निर्दलीय सांसद अमरेश कुमार सिंह ने सोमवार को सबसे सामने अपनी शर्ट और बनियान उतार दी. उनका आरोप था कि उन्हें सदन में बोलने के लिए समय नहीं दिया गया.
सिंह नेपाली कांग्रेस के पूर्व नेता हैं. उन्होंने बीते साल सरलाही से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था. क्योंकि उन्हें नेपाली कांग्रेस की तरफ से टिकट नहीं दिया गया. दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने वाले सिंह ने तब अपने कपड़े उतार दिए, जब हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (HoR) के स्पीकर देवराज घिमिरे ने उन्हें बोलने की इजाजत नहीं दी. घिमिरे ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि 'अगर HoR मीटिंग में शांति से व्यवहार नहीं किया तो उन पर एक्शन लिया जाएगा.'
Independent MP Amresh Kumar Singh has taken off his upper body clothes after the speaker did not allow him to speak about corruption in the House of Representatives meeting.#nepal https://t.co/ALK3eIhH74
— Ashu🇳🇵 (@ashuananda) May 8, 2023
कपड़े उतारने से पहले क्या कहा?
अपने कपड़े उतारने से पहले सिंह ने कहा, 'भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने के लिए मैं शहीद होने को तैयार हूं.' घिमिरे ने उनसे कहा कि "संसदीय मर्यादा" का ध्यान रखें. हालांकि सिंह ने घिमिरे की बात न सुनते हुए अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिए. इस पर वहां मौजूद अन्य सांसदों ने मांग की कि सिंह का मेडिकल टेस्ट किया जाना चाहिए. इसके बाद सिंह सदन छोड़कर चले गए. नेपाल की संसद में होने वाली ये इस तरह की पहली घटना है.
क्या बोल रहे हैं लोग?
एक ऑनलाइन यूजर ने कहा, 'हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की बैठक में स्पीकर ने जब भ्रष्टाचार पर बोलने की अनुमति नहीं दी, तो निर्दलीय सांसद अमरेश कुमार सिंह ने अपने कपड़े उतार दिए.'
Nepal MP takes off his clothes
— KING PROFILE OFFICAL (@kingprofile7) May 10, 2023
Nepal MP Amresh Kumar Singh took off his clothesafter not being allowed to speak in the parliament by House of Representatives' SpeakerDevraj Ghimire.A video of the incident showed Singh taking offhis shirt and vest inanger.#king_profile_official pic.twitter.com/tbebisZpEp
एक अन्य यूजर ने कहा, 'प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष देवराज घिमिरे ने संसद में बोलने की अनुमति नहीं दी, इसलिए नेपाल के सांसद अमरेश कुमार सिंह ने अपने कपड़े उतार दिए. घटना के एक वीडियो में सिंह गुस्से में शर्ट और बनियान उतारते दिख रहे हैं.'