scorecardresearch
 

अवैध सिगरेट की छठी बड़ी मंडी बना भारत

भारत दुनिया में अवैध सिगरेट की छठी बड़ी मंडी बन गया है. एक अनुमान के मुताबिक देश में इसका करीब 2000 करोड़ रुपये का कारोबार होता है.

Advertisement
X

भारत दुनिया में अवैध सिगरेट की छठी बड़ी मंडी बन गया है. एक अनुमान के मुताबिक देश में इसका करीब 2000 करोड़ रुपये का कारोबार होता है.

Advertisement

एसोचैम द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में कहा गया है कि अवैध सिगरेट के कारोबार से जहां एक तरफ सरकार को राजस्व की क्षति होती है, वहीं करीब 50 लाख तंबाकू उत्पादक किसानों की रोजी-रोटी प्रभावित होती है. अध्ययन में संदेह जताया गया है कि इस कारोबार से होने वाली आय का इस्तेमाल आतंकवादियों को आर्थिक मदद पहुंचाने में भी किया जाता है.

नामी अनुसंधान संगठन यूरोमॉनिटर ने हाल ही में किए गए अपने अध्ययन में कहा है कि ऐसे सिगरेट उत्पाद कर, वैट, सीमा शुल्क या अन्य करों का भुगतान नहीं करते, इसलिए सस्ते और आकर्षक मूल्य पर उपलब्ध होते हैं.

वर्ष 2006-7 में 109 अरब सिगरेट का उत्पादन हुआ था. 2010-11 में यह संख्या घटकर करीब 101 अरब रह गई. यूरोमॉनिटर ने भारत में अवैध सिगरेट कारोबार का आकार और बढ़ने का अनुमान जाहिर किया है.

Advertisement

अध्ययन के मुताबिक भारत में अवैध सिगरेट का प्रतिवर्ष करीब 2000 रुपए का करोबार होता है. ऐसी सिगरेट में भारत में उत्पादित तंबाकू का इस्तेमाल नहीं होता है जिससे पहले से ही विपरीत परिस्थितियों की मार झेल रहे देश के तंबाकू किसानों की रोजीरोटी पर खतरा मंडराने लगा है. अवैध सिगरेट की समस्या खास तौर से शहरी क्षेत्र में गंभीर है, लेकिन पूरा देश इसकी जद में आ चुका है.

सबसे खास यह है कि तस्करी के जरिए आने वाले सिगरेट पर सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) के तहत अनिवार्य रूप से दी जाने वाली आरेख चेतावनी भी नहीं होती है, जिससे सरकार की तंबाकू नियंत्रण नीति भी खटाई में पड़ती दिखाई देती है.

ऐसी सिगरेट के डिब्बों पर खुदरा बिक्री मूल्य नहीं होने से तस्करों और बाजार में इसका करोबार करने वालों को अच्छी आमदनी होती है. भारतीय बाजार में ऐसी सिगरेट चीन, म्यामार, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, खाड़ी देशों, दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों और यहां तक कि यूरोपीय देशों से तस्करी होती है.

Advertisement
Advertisement