scorecardresearch
 

भारत ऑस्‍ट्रेलिया टेस्‍ट मैच: सचिन ने जड़ा दोहरा शतक

सचिन तेंदुलकर ने बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया है.

Advertisement
X

सचिन तेंदुलकर ने बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया. यह सचिन का टेस्ट मैच में छठा दोहरा शतक है.

Advertisement

यह भारतीय टीम की ओर से टेस्ट मैचों में लगाया गया 40वां दोहरा शतक है.

इस दोहरे शतक के साथ ही सचिन ने भारत की ओर से सर्वाधिक दोहरा शतक जड़ने वाले वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है.

टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा दोहरा शतक जड़ने का रिकार्ड सर डॉन ब्रैडमेन के नाम है उन्होंने अपने करियर में 12 दोहरा शतक लगाया.

ब्रायन लारा ने 9 दोहरा शतक लगाया है जबकि श्रीलंका के कप्तान कुमार संगकारा ने 7 दोहरा शतक लगाया है और वाली हैमंड ने भी 7 बार दोहरा शतक लगाया है.

6 दोहरा शतक लगाने वालों में सचिन के साथ जयवर्धने, जावेद मियांदाद, वीरेंद्र सहवाग और मरवन अट्पट्टू विराजमान हैं.

भारत की ओर से अबतक लगे दोहरे शतक का ब्यौरा इस प्रकार है-

क्रिकेटर टेस्ट रन 100 200 औसत
सचिन तेंदुलकर 171 14187 49 06 56.75
वीरेंद्र सहवाग 81 7145 21 06 53.72
राहुल द्रविड़ 144 11581 29 05 52.64
सुनील गावस्कर 125 10122 34 04 51.12
वीनू मांकड़ 44 2019 05 02 31.48
विनोद कांबली 17 1084 04 02 54.20
दिलीप सरदेसाई 30 2001 05 02 39.24
वी.वी.एस. लक्ष्मण 114 7490 16 02 47.41
वसीम जाफर 31 1944 05 02 34.11
सौरव गांगुली 113 7212 16 01 42.18
रवि शास्त्री 80 3830 11 01 35.79
नवजोत सिद्धू 51 3202 09 01 42.13
पाली उमरीगर 59 3631 12 01 42.22
गुंडप्पा विश्वनाथ 91 6080 14 01 41.93
नवाब पटौदी जू. 46 2793 06 01 34.91
संजय मांजरेकर 37 2043 01 01 37.15
अंशुमन गायकवाड़ 40 1985 02 01 30.08
गौतम गंभीर 33 2825 09 01 51.36

Advertisement
Advertisement