मूल रूप से भारत की रहने वाली बियांका माईली और पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाली साइमा अहमदी की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कुछ दिन पहले बियांका ने साइमा के साथ अपनी फोटो शेयर की थी जिसके बाद लोग उन्हें शानदार कपल बताने लगे.
बियांका ने अपनी सेम सेक्स पार्टनर साइमा अहमदी के साथ 2019 में अमेरिका में शादी रचाई थी. बियांका माईली क्रिश्चियन हैं, वहीं उनकी पार्टनर साइमा मुस्लिम हैं.
अमेरिका में मिले और हो गया प्यार
बियांका कोलंबियन-इंडियन हैं. अमेरिका में एक इवेंट के दौरान उनकी मुलाकात साइमा से हुई थी. साल 2014 में पहली मुलाकात के बाद बियांका और साइमा ने करीब 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. फिर साल 2019 में कैलिफॉर्निया में दोनों ने शादी कर ली.
बियांका और साइमा की शादी समारोह की फोटोज बहुत वायरल हुई थीं. उन दोनों की ड्रेस की भी खूब तारीफ हुई थी. शादी के दौरान बियांका आइवरी कलर की साड़ी में दिखीं, वह मांग टीका, सोने के कंगन और चूड़ियां पहने दिखीं. वहीं, साइमा ने इस खास मौके पर ब्लैक शेरवानी पहनी थीं.
शादी के दिन बाराती भी आए थे. जहां दोनों तरफ के परिवारवाले मिले और गाते और नाचते दिखे. आखिर में बियांका और साइमा ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और उन दोनों ने ऑफिशियली शादी कर ली.
इससे पहले मेहंदी के दौरान भी कपल पारंपरिक ड्रेस में नजर आए थे. बियांका ने पिंक लहंगा पहन रखा था. वहीं साइमा कुर्ता पजामा में नजर आई थीं.
बियांका और साइमा, सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो चुकी हैं. उनकी फोटोज पर हजारों लोग कमेंट और लाइक करते हैं. एक शख्स ने उनकी लव स्टोरी पर लिखा- अंत में प्यार की ही जीत होती है. एक दूसरे शख्स ने कहा- प्यार की कोई सीमा नहीं होती.