वीरेंद्र सहवाग के आतिशी शतक के बाद प्रवीण कुमार की अगुआई में तेज गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने शुरूआत में मुश्किल लम्हों से उबरते हुए न्यूजीलैंड पर 105 रन की बेहद आसान जीत के साथ त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल में प्रवेश किया.
सहवाग (110) ने शतकीय पारी खेलने के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (38) के साथ पांचवें विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी भी की लेकिन इसके बावजूद टीम 46.3 ओवर में 223 रन ही बना सकी. सहवाग ने 93 गेंद की अपनी पारी में 16 चौके और एक छक्का मारा.
भारत का यह छोटा स्कोर भी न्यूजीलैंड के लिए पहाड़ जैसा साबित हुआ और प्रवीण (34 रन पर तीन) तथा मुनाफ पटेल (21 रन पर तीन) की धारदार गेंदबाजी के सामने उसकी पूरी टीम 30.1 ओवर में 118 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड की ओर से नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे काइल मिल्स ने सर्वाधिक 52 रन बनाये. तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने भी 6.1 ओवर में केवल 10 रन देकर दो विकेट चटकाये.
इस जीत के साथ भारत 10 अंक के साथ फाइनल में पहुंचा जहां उसका मुकाबला 28 अगस्त को मेजबान श्रीलंका के साथ होगा जो 11 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा. न्यूजीलैंड के सात अंक रहे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड की शुरूआत भी बेहद खराब रही और उसने नौवें ओवर में 22 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों ब्रेडली वाटलिंग (2) और मार्टिन गुप्टिल (0) के अलावा अपने दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों कप्तान रोस टेलर (8) और स्काट स्टायरिस (1) का विकेट भी गंवा दिया.{mospagebreak}
प्रवीण ने पारी की दूसरी गेंद पर ही गुप्टिल को पगबाधा आउट किया जबकि आशीष नेहरा ने इनस्विंगर पर वाटलिंग के विकेट उखाड़ दिये.
स्टायरिस इसकी दबाव के बीच प्रवीण की उछलकर अंदर आती गेंद को विकेटों पर खेल गये. उन्होंने 15 गेंद में केवल एक रन बनाया. न्यूजीलैंड 10 ओवर में चार विकेट पर 24 रन ही बना सका.
इलियट ने केन विलियमसन (13) के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन इस दौरान टीम को रन के लिए जूझना पड़ा. तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने विलियमसन को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा.
श्रृंखला में अपना पहला मैच खेल रहे मुनाफ ने इसके बाद गैरेथ होपकिन्स को खाता खोले बिना पवेलियन भेजकर 17वें ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 42 रन कर दिया. इलियट और नाथम मैकुलम (5) को मुनाफ ने पवेलियन भेजा. मिल्स और साउथी (10) ने नौवें विकेट के लिए 27 रन जोड़े. मिल्स ने इसके बाद एंडी मैकाय के साथ अंतिम विकेट के लिए 28 रन भी जोड़े जो पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही. उन्होंने इस दौरान 32 गेंद पर अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया लेकिन यह नाकाफी थी. रविंद्र जडेजा ने उन्हें प्रवीण के हाथों कैच कराकर न्यूजीलैंड की पारी को समेटा. उन्होंने 35 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के मारे.
भारत ने इसके साथ श्रृंखला के पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों मिली 200 रन की हार का बदला भी चुकता कर लिया.{mospagebreak}
इससे पहले भारत ने एक समय 66 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे जिसके बाद सहवाग और धोनी ने टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
शुरूआती झटकों के बावजूद सहवाग ने आक्रामक रवैया बरकरार रखा. उन्होंने मिल्स पर लगातार दो चौके जड़ने के अलावा साउथी पर भी दो चौके मारे. भारत को कुछ देर बाद एक और झटका लगा जब एंडी मैकाय ने युवराज सिंह (6) को भी होपकिन्स के हाथों कैच करा दिया. सुरेश रैना (1) भी अगले ओवर में साउथी का शिकार बनकर पवेलियन लौट गये जिससे भारत का स्कोर चार विकेट पर 66 रन हो गया.
कप्तान धोनी और सहवाग ने इसके बाद पारी को संवारा. दोनों ने सतर्कता के साथ शुरूआत की लेकिन खराब गेंदों को सबक सिखाने में कोताही भी नहीं बरती.
सहवाग ने स्पिनर विलियमसन की गेंद पर एक रन के साथ 87 गेंद में अपना 13वां शतक पूरा किया. मैकुलम ने खतरनाक दिख रहे सहवाग को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा और अपनी टीम को राहत दी. सहवाग मैकुलम की गेंद को उठाकर मारने के प्रयास में डीप मिडविकेट पर वाटलिंग को कैच दे बैठे.
धोनी ने भी कुछ देर बाद मैकुलम की गेंद पर होपकिन्स को कैच थमाया जबकि जडेजा (17) को साउथी ने पवेलियन की राह दिखाई. भारत ने अंतिम पांच विकेट 24 रन के अंदर गंवाये.
साउथी ने 49 रन पर चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा जबकि नाथन मैकुलम ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट चटकाये.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, प्रवीण कुमार, इशांत शर्मा, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल
न्यूजीलैंड: रोस टेलर (कप्तान), काइल मिल्स, ग्रांट इलियट, मार्टिन गुप्टिल, गैरेथ होपकिन्स, नाथन मैकुलम, एंडी मैकाय, टिम साउथी, स्काट स्टायरिस, बीजे वाटलिंग और केन विलियमसन.