लोगों को जंक या स्पैम ई-मेल भेजने वालों में अमेरिका और चीन के बाद भारत तीसरे स्थान पर है. नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस मामले में एशिया महादेश पहले स्थान पर है जहां दुनिया के कुल जंक मेल का 36.6 प्रतिशत सर्कुलेट होता है.
‘सोफोसलैब’ के आंकड़ों के मुताबिक, इस मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है जो प्रतिवर्ष दुनिया के कुल जंक मेल का 18.3 प्रतिशत सर्कुलेट करता है. दूसरे स्थान पर चीन है और भारत तीसरे स्थान पर है.
अध्ययन में दिसंबर 2012 से फरवरी 2013 के बीच भेजे गए जंक मेल का अध्ययन किया गया. इस अवधि में जंक मेल भेजने में चीन का हिस्सा 8.2 प्रतिशत रहा जबकि भारत में 4.2 प्रतिशत जंक मेल भेजे गए.