scorecardresearch
 

राहुल द्रविड़ के बाद सचिन की फिफ्टी

न्‍यूजीलैंड की पहली पारी में बनाए 193 रन के जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक पहली पारी में दो विकेट खोकर 292 रन बना लिए हैं.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

Advertisement

न्‍यूजीलैंड की पहली पारी में बनाए 193 रन के जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक पहली पारी में दो विकेट खोकर 292 रन बना लिए हैं. राहुल द्रविड़ 69 रन और सचिन तेंदुलकर 57 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. अब तक दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी हो चुकी है और भारत को न्‍यूजीलैंड की पहली पारी के आधार पर 99 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है.

गंभीर के रूप में साउथी ने भारत को दूसरा झटका दिया. द्रविड़ ने 6 चौके की मदद से टेस्‍ट कैरियर का 60वां अर्द्धशतक लगाया. वीरेंद्र सहवाग के आक्रामक और गौतम गंभीर के धर्यपूर्ण अर्धशतक और दोनों के बीच 113 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन चाय तक पहली पारी दो विकेट पर 205 रन बनाये.

Advertisement

यहां जामथा के वीसीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 193 रन पर समेटने वाले भारत ने इस तरह पहली पारी में 12 रन की बढ़त ले ली है.

सहवाग और गंभीर दोनों कमजोर शाट खेलकर पवेलियन लौटे. सहवाग ने 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 73 गेंद में 74 रन बनाये जबकि गंभीर ने 12 चौकों की मदद से 78 रन की धर्यपूर्ण पारी खेली.

सहवाग ने एक बार फिर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का कत्लेआम मचाते हुए अपना 26वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने तेज गेंदबाज टिम साउथी पर कवर क्षेत्र से चौका जड़कर शुरूआत की जबकि क्रिस मार्टिन की गेंद को पुल करके दो बाद मिड विकेट से चार रन के लिए भेजा.{mospagebreak}

मार्टिन, साउथी और पहला मैच खेल रहे एंडी मैकाय ने जब भी अतिरिक्त तेजी से गेंद फंेकने की कोशिश की तो सहवाग ने इसे थर्ड मैन बाउंड्री की राह दिखा दी.

सहवाग ने न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी की गेंद को लांग आन पर छह रन के लिए भेजकर 50 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इसके बाद इस स्पिनर पर कुछ दर्शनीय लेट कट भी लगाए.

विटोरी ने हालांकि बदला चुकता करते हुए अपनी ही गेंद पर सहवाग को लपककर उनकी पारी का अंत किया.

Advertisement

गंभीर ने संयम के साथ बल्लेबाजी की. उन्होंने साउथी की गेंद पर स्क्वायर लेग पर लगातार चौके जड़ने के बाद मैकाय की गेंद पर भी कवर ड्राइव से चार रन बटोरे. सहवाग के आउट होने के बाद गंभीर ने खुलकर बल्लेबाजी जबकि द्रविड़ ने लय में आने के लिए समय लिया. गंभीर ने विटोरी की गेंद को डिप मिडविकेट से चार रन के लिए भेजकर अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया.

गंभीर जब अपने 10वें शतक की ओर बढ़ रहे थे जब साउथी की गेंद पर गली में रोस टेलर को कैच थमा बैठे. उन्होंने द्रविड़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े.

इससे पहले सुबह के सत्र में तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने ब्रैंडन मैकुलम को आउट करके सुनिश्चित किया कि न्यूजीलैंड का निचला क्रम भारतीय गेंदबाजों को परेशान नहीं करे. मैकुलम ने 84 गेंद में चार चौकों की मदद से 40 रन बनाये.

पीठ के दर्द से परेशान मैकुलम इशांत की गेंद को कट करने के प्रयास में विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा बैठे जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट पर 159 रन हो गया. न्यूजीलैंड की पारी इसके बाद 193 रन पर सिमट गई.{mospagebreak}

भारत की ओर से इशांत ने 43 रन देकर चार जबकि प्रज्ञान ओझा ने 57 रन देकर तीन विकेट चटकाये. एस श्रीसंत के खाते में दो विकेट आये जबकि हरभजन सिंह को एक विकेट मिला.

Advertisement

भारतीय टीमः
महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, वी.वी.एस. लक्ष्मण, प्रज्ञान ओझा, सुरेश रैना, ईशांत शर्मा, श्रीसंत

न्यूजीलैंड टीमः
डेनियल विटोरी, मार्टिन गुपतिल, टिम मैकिंतोश, रॉस टेलर, जेस्स राइडर, केन विलियम्सन, गैरेथ हॉपकिंस, ब्रेंडन मैकुलम, एंडी मैकके, क्रिस मार्टिन, टिम साउथी

Advertisement
Advertisement