scorecardresearch
 

मुंबई टेस्ट Day-2: कुक और पीटरसन की पारी से मुश्किल में भारत

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच के दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से मेहमानों के नाम रहा. एलिस्टेयर कुक और केविन पीटरसन ने अर्धशतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. जबकि दूसरे दिन भारतीय पारी 327 रनों पर सिमट गई.

Advertisement
X
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच के दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन पूरी तरह से मेहमानों के नाम रहा. एलिस्टेयर कुक और केविन पीटरसन ने अर्धशतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. जबकि दूसरे दिन भारतीय पारी 327 रनों पर सिमट गई थी.

Advertisement

इंग्लैंड के कप्तान कुक 87 और अनुभवी बल्लेबाज पीटरसन 62 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों के बीच अभी तक 110 रनों की साझेदारी हो चुकी है. मुंबई टेस्ट का दूसरे दिन की शुरुआत टीम इंडिया के 266 रनों पर 6 विकेट से हुई.

चेतेश्वर पुजारा और आर अश्विन ने पहले दिन के स्कोर में अभी तक 14 रन ही जोड़े थे कि मोंटी पनेसर ने भारत को सातवां झटका दे दिया. अश्विन 114 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 68 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

इसके बाद हरभजन सिंह ने 35 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेलकर पुजारा के साथ स्कोर को 300 के पार पहुंचाया. भज्जी को ग्रीम स्वान ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद पुजारा की भी पारी का अंत हुआ, स्वान ने अपने अगले ही ओवर में पुजारा को मैच प्रायर के हाथों स्टंप आउट कराकर भारत को बड़ा झटका दिया.

Advertisement

पुजारा ने अपनी शतकीय पारी के दौरान 350 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों की मदद से 135 रन बनाए. पुजारा के आउट होने के बाद जहीर खान (11) और प्रज्ञान ओझा (नाबाद 0) ने मिलकर भारत का स्कोर 327 रनों तक पहुंचाया. जहीर खान टीम इंडिया की ओर से पहली पारी में आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें भी स्वान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

लंच से पहले ही भारतीय पारी को समेटने के बाद इंग्लैंड की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और 66 रनों पर मेहमानों को पहला झटका लगा. प्रज्ञान ओझा ने निक कॉम्प्टन को वीरेंद्र सहवाग के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को पहला झटका दिया.

इसके बाद जोनाथन ट्रॉट ओझा के अगले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. ट्रॉट को ओझा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. हालांकि इसके बाद कप्तान कुक के साथ केविन पीटरसन ने ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.

कुक ने 134 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा जबकि पीटरसन को 50 रनों तक पहुंचने के लिए महज 63 गेंदों का सामना करना पड़ा.

इंग्लैंड की ओर से पनेसर ने 5 स्वान ने 4 जबकि जेम्स एंडरसन ने एक विकेट लिया. इससे पहले मैच के पहले दिन अपने करियर का तीसरा शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 114) और रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 60) की संघर्षपूर्ण अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक पहली पारी में छह विकेट पर 266 रन बना लिए थे.

Advertisement
Advertisement