scorecardresearch
 

भारत ने जीता दूसरा अभ्‍यास मैच

टीम इंडिया ने दूसरे अभ्‍यास मैच में न्‍यूजीलैंड को 117 रन से हरा दिया है. भारत ने न्‍यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 361 रन का लक्ष्‍य रखा था.

Advertisement
X
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

टीम इंडिया ने दूसरे अभ्‍यास मैच में न्‍यूजीलैंड को 117 रन से हरा दिया है. भारत ने न्‍यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 361 रन का लक्ष्‍य रखा था.

Advertisement

इसके जवाब में न्‍यूजीलैंड की पूरी टीम 43. 1 ओवर में 243 रन बनाकर सिमट गई. इस तरह भारत ने बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया.

भारत के खिलाफ अभ्‍यास मैच में न्‍यूजीलैंड की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई. कुछ ही देर के अंतराल पर उसके तीन बल्‍लेबाज जल्‍दी-जल्‍दी पवेलियन लौट गए. तीसरे विकेट के रूप में पहले तो रॉस टेलर 5 रन के स्‍कोर पर हरभजन सिंह का शिकार होकर चलते बने. उस वक्‍त न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर 140 रन था.

उसके बाद अभी 1 रन ही बने थे कि फ्रैंकलिन भी आउट हो गए. फ्रैंकलिन को पीयूष चावला ने खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया. उसके बाद आउट होने की बारी जेसी राइडर की थी, जिन्‍हें 32 रन के स्‍कोर पर हरभजन सिंह ने पवेलियन का रास्‍ता दिखा दिया.

Advertisement

अभ्‍यास मैच में भारत द्वारा दिए गए 361 रन के विजय लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी न्‍यूजीलैंड का पहला विकेट मार्टिन गुप्‍ि‍तल के रूप गिरा. सलामी बल्‍लेबाज गुप्‍ि‍तल 38 रन बनाकर आउट हुए. गुप्तिल को अश्विन ने विकेटकीपर धोनी के हाथों कैच करा दिया.

इससे पहले भारत ने न्‍यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 361 रन का लक्ष्‍य रखा. टीम इंडिया की ओर से कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने सर्वाधिक नाबाद 108 रन बनाए. उन्‍होंने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्‍के जड़ डाले. यूसुफ पठान 3 रन बनाकर नाबाद रहे.{mospagebreak}

सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (23) और सचिन तेंदुलकर (17) के रूप में भारत ने दो शुरुआती विकेट खोए. इसके बाद भारत का तीसरा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा. कोहली ने 7 चौकों की मदद से 59 रन जोड़े.

गौतम गंभीर ने अपना अर्द्धशतक पूरा करने के दौरान 5 चौके जमाए. गंभीर ने शानदार 89 रन का योगदान किया. सुरेश रैना ने महज 26 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया. उन्‍होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्‍के लगाए. वे मिल्‍स के शिकार बने.

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का निर्णय किया. भारतीय टीम मध्यक्रम बल्लेबाजी की समस्याओं के बावजूद गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया पर मनोबल बढ़ाने वाली जीत से मिली लय को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्वकप के लिये दूसरे और अंतिम अभ्‍यास मैच में बरकरार रखने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

{mospagebreak}भारत ने रविवार को बेंगलूर में पहले अभ्‍यास मैच में आस्ट्रेलिया को 38 रन से परास्त किया था. अब 19 फरवरी से ढाका में शुरू होने वाले विश्वकप अभियान से पहले इस मैच में उसके लिये अपने खिलाड़ियों की फिटनेस देखने और टीम संयोजन आंकने का अंतिम मौका होगा. टीम शुरूआती मुकाबले में ढाका में बांग्लादेश से भिड़ेगी.

Advertisement
Advertisement