scorecardresearch
 

हैदराबाद टेस्‍ट: न्‍यूजीलैंड को लगा चौथा झटका

भारतीय बल्लेबाजी क्रम में धूमकेतु की तरह तेजी से उभरे हरभजन सिंह के लगातार दूसरे शतक से बैकफुट पर पहुंचे न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम की नाबाद शतकीय पारी से दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन भारत के दबदबे को कम करने की सफल कोशिश की.

Advertisement
X

भारतीय बल्लेबाजी क्रम में धूमकेतु की तरह तेजी से उभरे हरभजन सिंह के लगातार दूसरे शतक से बैकफुट पर पहुंचे न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम की नाबाद शतकीय पारी से दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन भारत के दबदबे को कम करने की सफल कोशिश की.

Advertisement

मैच के चौथे दिन सुबह का सितारा यदि हरभजन था तो शाम को मैकुलम ने चमक बिखेरी. हरभजन ने 116 गेंद पर सात चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 111 रन की जीवंत पारी खेली और इस बीच एस श्रीसंत (24) के साथ दसवें के विकेट के लिये 105 रन की साझेदारी की. इससे भारत ने अपनी पहली पारी में 472 रन बनाकर 122 रन की बढ़त बनायी.

मैकुलम ने नाबाद 124 रन की आकषर्क पारी खेली. इस बीच उन्हें केवल टिम मैकिनटोस (49) से ही उपयोगी सहयोग मिला. भारतीय गेंदबाजों ने विशेषकर तीसरे सत्र में कुछ सफलताएं हासिल की लेकिन मैकुलम ने दूसरे छोर पर मजबूती से पांव जमाये रखे और चौथे दिन के अंत तक न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 237 रन पर पहुंचाया. {mospagebreak}

Advertisement

कीवी टीम ने इस तरह से भारत पर अभी केवल 115 रन की बढ़त बनायी है. मैकुलम के साथ दूसरे छोर पर केन विलियमसन 12 रन पर खेल रहे हैं. मैच पर भारत का पलड़ा अब भी भारी है लेकिन उसके स्पिनर विशेषकर हरभजन अधिक प्रभाव छोड़ने में असफल रहे. मैकुलम और मैकिनटोस के बीच पहले विकेट के लिये 125 रन की साझेदारी के बाद चार विकेट जल्दी निकलने से न्यूजीलैंड अभी कुछ दबाव में है और भारत कल सुबह इसका फायदा उठा सकता है.

पहली पारी में 85 रन की आक्रामक पारी खेलने वाले मार्टिन गुप्टिल (18) ने लगभग एक घंटा क्रीज पर बिताया, लेकिन सोमवार को उनका विस्फोटक अंदाज देखने को नहीं मिला तथा ओझा के दूसरे शिकार बने. गुप्टिल ने कट करने के प्रयास में विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमाया.

श्रीसंत ने इसके बाद रोस टेलर (7) का ऑफ स्टंप उखाड़कर स्कोर तीन विकेट पर 187 रन कर दिया. श्रीसंत की यह खूबसूरत गेंद बल्लेबाज के बल्ले और पैड के बीच से विकेट पर लगी थी. मैकुलम ने इस बीच भारतीय स्पिनरों का डटकर सामना किया और अपने कदमों का इस्तेमाल करके हरभजन और ओझा के खिलाफ अच्छे रन जुटाये. {mospagebreak}

मैकुलम ने हरभजन की गेंद पर उनके सिर के उपर से छक्का जड़कर अपने इरादे जतलाये और फिर ओझा का स्वागत लांग आफ पर छक्के से किया. इसके बाद उन्होंने हरभजन गेंद भी लांग आफ पर छह रन के लिये भेजी. उन्होंने हरभजन की गेंद पर चौका जड़कर अपने कैरियर का छठा और इस साल का तीसरा और भारत के खिलाफ दूसरा शतक पूरा किया. उन्होंने अब तक 177 गेंद का सामना करके 11 चौके और तीन छक्के लगाये हैं.

Advertisement

इससे पहले भारत ने सुबह नौ विकेट पर 434 रन से आगे खेलना शुरू किया. हरभजन ने 85 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी और जल्द ही शतक पूरा कर लिया. उन्होंने साउथी की गेंद पर एक रन लेकर लगातार दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया. वह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दो शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं.

हरभजन, जिन्हें राहुल द्रविड़ ने ‘नया गैरी सोबर्स’ करार दिया है, की इस उपलब्धि पर स्टेडियम में मौजूद प्रत्येक दर्शक और भारतीय खिलाड़ियों सहित कीवी कप्तान विटोरी ने भी ताली बजाकर स्वागत किया. हरभजन भी खुशी के मारे उछल पड़े और इसके बाद उन्होंने अपने साथी श्रीसंत का भी आभार व्यक्त किया जिनके दम पर वह सैकड़ा जड़ने में सफल रहे. {mospagebreak}

हरभजन ने शतक पूरा करने से पहले विटोरी पर छक्का जमाया और तिहरे अंक में पहुंचने के बाद साउथी को भी यही सबक सिखाया. विटोरी ने आखिर में श्रीसंत को पगबाधा आउट करके यह साझेदारी तोड़ी. उन्होंने 49.4 ओवर में 135 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि टिम साउथी ने 119 रन के एवज में तीन विकेट हासिल किये.
भारतीय टीमः
गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वी.वी.एस. लक्ष्मण, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिहं, जहीर खान, श्रीसंत, प्रज्ञान ओझा.
न्यूजीलैंड टीमः
ब्रेंडल मैक्यूलम, टिम मैकिंतोश, मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, जेस राइडर, केन विलियम्सन, डेनियल विटोरी, ब्रेट आर्निल, गारेथ हॉपकिंस, टीम साउथी, क्रिस मार्टिन.

Advertisement
Advertisement