scorecardresearch
 

पढ़ें: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के पल-पल का अपडेट

भारत और पाकिस्‍तान के बीच सबसे रोमांचक मुकाबले के लिए ना केवल टीमें बल्कि आम जनता से लेकर मीडिया तक तैयार है. और इस विश्व कप मैच के अंदर और बाहर की छोटी सी छोटी घटना का लाइव अपडेट यहां पढ़ें.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

Advertisement

भारत और पाकिस्‍तान के बीच बुधवार को होने वाले क्रिकेटीय जंग के लिए ना केवल टीमें बल्कि आम जनता से लेकर मीडिया तक तैयार है. और इस क्रिकेटीय जंग के अंदर और बाहर की छोटी सी छोटी घटना का लाइव अपडेट यहां पढ़ें.
@11:00 PM: सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
@10:45 PM: पाकिस्‍तान को 29 रनों से हराकर भारत पहुंचा फाइनल में, मुंबई में श्रीलंका से होगा मुकाबला.
@10:41 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 49, रन- 231, विकेट- 09, मिसबाह उल हक- 56, सईद अजमल- 01.
@10:37 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 48, रन- 224, विकेट- 09, मिसबाह उल हक- 49, सईद अजमल- 01.
@10:30 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 47, रन- 210, विकेट- 09, मिसबाह उल हक- 40, सईद अजमल- 01.
@10:25 PM: आशीष नेहारा ने उमर गुल को चलता किया, भारत को नौवीं सफलता.
@10:22 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 46, रन- 208, विकेट- 08, मिसबाह उल हक- 39, उमर गुल- 02.
@10:16 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 45, रन- 200, विकेट- 08, मिसबाह उल हक- 26, उमर गुल- 00.
@10:15 PM: आशीष नेहरा ने वहाब रियाज को आउट कर भारत को दिलाई आठवीं सफलता. रियाज ने 8 रनों की पारी खेली.
@10:15 PM: आशीष नेहरा ने वहाब रियाज को आउट कर भारत को दिलाई आठवीं सफलता. रियाज ने 8 रनों की पारी खेली.
@10:09 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 44, रन- 199, विकेट- 07, मिसबाह उल हक- 32, वहाब रियाज- 08.
@10:06 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 43, रन- 192, विकेट- 07, मिसबाह उल हक- 27, वहाब रियाज- 06.
@10:00 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 42, रन- 184, विकेट- 07, मिसबाह उल हक- 26, वहाब रियाज- 00.
@09:56 PM: शाहिद अफरीदी को आउट कर हरभजन ने दिलाई सातवीं सफलता. अफरीदी ने 19 रन बनाए.
@09:55 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 41, रन- 181, विकेट- 06, मिसबाह उल हक- 25, शाहिद अफरीदी- 17.
@09:48 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 40, रन- 177, विकेट- 06, मिसबाह उल हक- 23, शाहिद अफरीदी- 15.
@09:42 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 39, रन- 168, विकेट- 06, मिसबाह उल हक- 17, शाहिद अफरीदी- 12.
@09:37 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 38, रन- 163, विकेट- 06, मिसबाह उल हक- 16, शाहिद अफरीदी- 09.
@09:33 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 37, रन- 152, विकेट- 06, मिसबाह उल हक- 13, शाहिद अफरीदी- 01.
@09:29 PM: मुनाफ पटेल ने अब्‍दुल रज्‍जाक को बोल्‍ड किया, भारत को छठी सफलता.
@09:27 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 36, रन- 148, विकेट- 05, मिसबाह उल हक- 11, अब्‍दुल रज्‍जाक- 03.
@09:24 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 35, रन- 146, विकेट- 05, मिसबाह उल हक- 10, अब्‍दुल रज्‍जाक- 02.{mospagebreak}
@09:19 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 34, रन- 144, विकेट- 05, मिसबाह उल हक- 09, अब्‍दुल रज्‍जाक- 01.
@09:15 PM: हरभजन सिंह ने भारत को दिलाई पांचवीं चफलता, उमर अकमल 29 रन बनाकर आउट.
@09:10 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 33, रन- 142, विकेट- 04, मिसबाह उल हक- 08, उमर अकमल- 29.
@09:05 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 32, रन- 141, विकेट- 04, मिसबाह उल हक- 08, उमर अकमल- 28.
@09:00 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 31, रन- 132, विकेट- 04, मिसबाह उल हक- 08, उमर अकमल- 19.
@08:57 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 30, रन- 130, विकेट- 04, मिसबाह उल हक- 07, उमर अकमल- 18.
@08:53 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 29, रन- 118, विकेट- 04, मिसबाह उल हक- 06, उमर अकमल- 07.
@08:48 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 28, रन- 117, विकेट- 04, मिसबाह उल हक- 06, उमर अकमल- 06.
@08:44 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 27, रन- 112, विकेट- 04, मिसबाह उल हक- 04, उमर अकमल- 03.
@08:39 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 26, रन- 106, विकेट- 04, मिसबाह उल हक- 01, उमर अकमल- 00.
@08:38 PM: युवराज ने भारत को दिलाई चौथी सफलता,  यूनिस खान 13 रन बनाकर आउट.{mospagebreak}
@08:36 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 25, रन- 106, विकेट- 03, यूनिस खान- 13, मिसबाह उल हक- 01.
@08:32 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 24, रन- 103, विकेट- 03, यूनिस खान- 11, मिसबाह उल हक- 00.
@08:30 PM: युवराज सिंह ने अशद शफीक को चलता किया, भारत को तीसरी सफलता.
@08:27 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 23, रन- 100, विकेट- 02, असद शफीक- 29, यूनिस खान- 09.
@08:23 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 22, रन- 94, विकेट- 02, असद शफीक- 24, यूनिस खान- 08.
@08:18 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 21, रन- 93, विकेट- 02, असद शफीक- 23, यूनिस खान- 08.
@08:14 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 20, रन- 89, विकेट- 02, असद शफीक- 20, यूनिस खान- 07.
@08:10 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 19, रन- 84, विकेट- 02, असद शफीक- 18, यूनिस खान- 04.
@08:05 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 18, रन- 80, विकेट- 02, असद शफीक- 16, यूनिस खान- 02.
@08:02 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 17, रन- 77, विकेट- 02, असद शफीक- 13, यूनिस खान- 02.
@08:01 PM: डिनर के लिए चले मनमोहन और गिलानी.
@07:59 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 16, रन- 72, विकेट- 02, असद शफीक- 08, यूनिस खान- 02.
@07:53 PM: मुनाफ पटेल ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता, मोहम्‍मद हफीज पवेलियन लौटे.{mospagebreak}
@07:50 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 15, रन- 70, विकेट- 01, मोहम्‍मद हफीज- 43, असद शफीक- 08.
@07:47 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 14, रन- 63, विकेट- 01, मोहम्‍मद हफीज- 41, असद शफीक- 03.
@07:43 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 13, रन- 63, विकेट- 01, मोहम्‍मद हफीज- 41, असद शफीक- 03.
@07:41 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 12, रन- 59, विकेट- 01, मोहम्‍मद हफीज- 39, असद शफीक- 01.
@07:36 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 11, रन- 54, विकेट- 01, मोहम्‍मद हफीज- 34, असद शफीक- 01.
@07:32 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 10, रन- 52, विकेट- 01, मोहम्‍मद हफीज- 33, असद शफीक- 00.
@07:28 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 09, रन- 44, विकेट- 01, मोहम्‍मद हफीज- 24, असद शफीक- 00.
@07:27 PM: जहीर खान ने भारत को दिलाई पहली सफलता, कामरान अकमल 19 रन बनाकर आउट.
@07:21 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 08, रन- 43, विकेट- 00, कामरान अकमल- 19, मोहम्‍मद हफीज- 24.
@07:17 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 07, रन- 38, विकेट- 00, कामरान अकमल- 19, मोहम्‍मद हफीज- 19.
@07:13 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 06, रन- 29, विकेट- 00, कामरान अकमल- 15, मोहम्‍मद हफीज- 14.
@07:08 PM: भारत 260/9, पाकिस्‍तान: ओवर- 05, रन- 28, विकेट- 00, कामरान अकमल- 15, मोहम्‍मद हफीज- 13.
@07:03 PM: पाकिस्‍तान: ओवर- 04, रन- 26, विकेट- 00, कामरान अकमल- 13, मोहम्‍मद हफीज- 13.
@06:59 PM: पाकिस्‍तान: ओवर- 03, रन- 20, विकेट- 00, कामरान अकमल- 12, मोहम्‍मद हफीज- 08.
@06:54 PM: पाकिस्‍तान: ओवर- 02, रन- 12, विकेट- 00, कामरान अकमल- 09, मोहम्‍मद हफीज- 03.
@06:50 PM: पाकिस्‍तान: ओवर- 01, रन- 08, विकेट- 00, कामरान अकमल- 08, मोहम्‍मद हफीज- 00.
@06:48 PM: जहीर खान की पहली ही गेंद पर लगा चौका.
@06:40 PM: मैच देखने स्‍टेडियम वापस पहुंचे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गिलानी अभी होटल में ही हैं.
@06:21 PM: भारत ने पाकिस्‍तान के सामने रखा 261 रनों का लक्ष्‍य.{mospagebreak}
@06:20 PM: आशीष नेहरा रन आउट हुए, भारत का नौंवां विकेट गिरा.
@06:18 PM: वहाब रियाज ने भारत को दिया आठवां झटका, जहीर खान 9 रन बनकार आउट हुए.
@06:15 PM: भारतः ओवर- 49, रन- 256, विकेट- 07, सुरेश रैना- 33, जहीर खान- 09.
@06:09 PM: भारतः ओवर- 48, रन- 246, विकेट- 07, सुरेश रैना- 25, जहीर खान- 07.
@06:04 PM: भारतः ओवर- 47, रन- 221, विकेट- 07, सुरेश रैना- 25, जहीर खान- 01.
@06:00 PM: भारत का सातवां विकेट गिरा. सईद अजमल ने हरभजन सिंह को पवेलियन भेजा. हरभजन ने 12 रन बनाए.
@05:58 PM: भारतः ओवर- 46, रन- 235, विकेट- 06, सुरेश रैना- 23, हरभजन सिंह- 12.
@05:50 PM: भारतः ओवर- 45, रन- 221, विकेट- 06, सुरेश रैना- 14, हरभजन सिंह- 08.
@05:44 PM: भारतः ओवर- 44, रन- 213, विकेट- 06, सुरेश रैना- 12, हरभजन सिंह- 04.
@05:37 PM: भारतः ओवर- 43, रन- 207, विकेट- 06, सुरेश रैना- 11, हरभजन सिंह- 01.
@05:33 PM: भारतः ओवर- 42, रन- 205, विकेट- 06, सुरेश रैना- 10, हरभजन सिंह- 00.
@05:31 PM: भारत को लगा छठा झटका, 25 रन बनाकर धोनी आउट. बहाव रियाज का चौथा शिकार बने धोनी.
@05:27 PM: भारतः ओवर- 41, रन- 203, विकेट- 05, महेंद्र सिंह धोनी- 24, सुरेश रैना- 09.
@05:24 PM: भारतः ओवर- 40, रन- 200, विकेट- 05, महेंद्र सिंह धोनी- 22, सुरेश रैना- 08.
@05:20 PM: भारतः ओवर- 39, रन- 195, विकेट- 05, महेंद्र सिंह धोनी- 20, सुरेश रैना- 05.
@05:15 PM: भारतः ओवर- 38, रन- 189, विकेट- 05, महेंद्र सिंह धोनी- 18, सुरेश रैना- 01.
@05:12 PM: भारतः ओवर- 37, रन- 187, विकेट- 05, महेंद्र सिंह धोनी- 15, सुरेश रैना- 00.
@05:11 PM: भारत को लगा पांचवां झटका, शतक से चूके सचिन तेंदुलकर.{mospagebreak}
@05:09 PM: भारतः ओवर- 36, रन- 185, विकेट- 04, सचिन- 84, महेंद्र सिंह धोनी- 16.
@05:05 PM: भारतः ओवर- 35, रन- 182, विकेट- 04, सचिन- 82, महेंद्र सिंह धोनी- 15.
@05:01 PM: भारतः ओवर- 34, रन- 177, विकेट- 04, सचिन- 77, महेंद्र सिंह धोनी- 15.
@04:53 PM: भारतः ओवर- 33, रन- 173, विकेट- 04, सचिन- 76, महेंद्र सिंह धोनी- 14.
@04:51 PM: भारतः ओवर- 32, रन- 171, विकेट- 04, सचिन- 75, महेंद्र सिंह धोनी- 13.
@04:46 PM: भारतः ओवर- 31, रन- 170, विकेट- 04, सचिन- 75, महेंद्र सिंह धोनी- 12.
@04:45 PM: पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी होटल लौटे.
@04:42 PM: भारतः ओवर- 30, रन- 168, विकेट- 04, सचिन- 75, महेंद्र सिंह धोनी- 11.
@04:40 PM: भारतः ओवर- 29, रन- 161, विकेट- 04, सचिन- 68, महेंद्र सिंह धोनी- 11.
@04:36 PM: भारतः ओवर- 28, रन- 160, विकेट- 04, सचिन- 67, महेंद्र सिंह धोनी- 11.
@04:31 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजभवन लौटे, शाम को फिर मैच देखने जाएंगे.
@04:31 PM: भारतः ओवर- 27, रन- 150, विकेट- 04, सचिन- 61, महेंद्र सिंह धोनी- 08.
@04:28 PM: भारतः ओवर- 26, रन- 145, विकेट- 04, सचिन- 60, महेंद्र सिंह धोनी- 04.
@04:25 PM: वहाब रियाज ने युवराज को बोल्‍ड किया, खाता भी नहीं खोल सके युवराज.
@04:23 PM: भारत को लगा तीसरा झटका, कोहली 9 रन बनाकर आउट.
@04:21 PM: भारतः ओवर- 25, रन- 141, विकेट- 02, सचिन- 60, विराट कोहली- 09.
@04:18 PM: भारतः ओवर- 24, रन- 136, विकेट- 02, सचिन- 58, विराट कोहली- 06.
@04:14 PM: भारतः ओवर- 23, रन- 133, विकेट- 02, सचिन- 57, विराट कोहली- 04.
@04:11 PM: भारतः ओवर- 22, रन- 130, विकेट- 02, सचिन- 56, विराट कोहली- 02.
@04:09 PM: सचिन तेंदुलकर ने अर्द्धशतक पूरा किया, वनडे कॅरियर का 95वां अर्द्धशतक.
@04:08 PM: भारतः ओवर- 21, रन- 120, विकेट- 02, सचिन- 47, विराट कोहली- 01.
@04:06 PM: भारतः ओवर- 20, रन- 119, विकेट- 02, सचिन- 46, विराट कोहली- 01.
@04:04 PM: भारतः ओवर- 19, रन- 116, विकेट- 02, सचिन- 45, विराट कोहली- 00.
@04:01 PM: मोहम्‍मद हफीज ने गौतम गंभीर को पवेलियन भेजा. गंभीर ने 27 रन बनाए.
@03:58 PM: भारतः ओवर- 18, रन- 114, विकेट- 01, सचिन- 43, गंभीर- 26.
@03:56 PM: भारतः ओवर- 17, रन- 110, विकेट- 01, सचिन- 39, गंभीर- 26.
@03:52 PM: भारतः ओवर- 16, रन- 102, विकेट- 01, सचिन- 38, गंभीर- 19.
@03:48 PM: भारतः ओवर- 15, रन- 99, विकेट- 01, सचिन- 37, गंभीर- 17.{mospagebreak}
@03:43 PM: टीम इंडिया के टॉस जीतने के बाद एमसीडी ने घोषित की आधे दिन की छुट्टी. हालांकि यह आधिकारिक आदेश नहीं है लेकिन अगर कोई कर्मचारी मैच देखने के लिए घर जाना चाहे तो उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.
@03:42 PM: भारतः ओवर- 14, रन- 90, विकेट- 01, सचिन- 29, गंभीर- 16.
@03:39 PM: भारतः ओवर- 13, रन- 84, विकेट- 01, सचिन- 27, गंभीर- 12.
@03:35 PM: भारतः ओवर- 12, रन- 79, विकेट- 01, सचिन- 26, गंभीर- 08.
@03:32 PM: भारतः ओवर- 11, रन- 76, विकेट- 01, सचिन- 24, गंभीर- 07.
@03:31 PM: लालकृष्‍ण आडवाणी ने दी टीम इंडिया को जीत की शुभकामनाएं, फाइनल में श्रीलंका से भिड़ने की उम्‍मीद जताई.
@03:28 PM: भारतः ओवर- 10, रन- 73, विकेट- 01, सचिन- 23, गंभीर- 06.
@03:22 PM: भारतः ओवर- 09, रन- 68, विकेट- 01, सचिन- 23, गंभीर- 05.
@03:16 PM: भारतः ओवर- 08, रन- 65, विकेट- 01, सचिन- 23, गंभीर- 02.
@03:08 PM: उमर गुल की गेंद पर सचिन तेंदुलकर ने जड़ा चौका.
@03:06 PM: भारतः ओवर- 06, रन- 49, विकेट- 01, सचिन- 08, गंभीर- 01.
@03:04 PM: अपनी 38 रनों की पारी में सहवाग ने कुल 9 चौके जड़े.
@03:04 PM: सहवाग ने 25 गेंदों का सामना किया और 38 रनों का योगदान दिया.
@03:03 PM: वहाब रियाज की गेंद पर सहवाग एलबीडब्ल्यू आउट.
@03:02 PM: सहवाग आउट. तीसरे अंपायर से पूछा गया.
@02:59 PM: उमर गुल के 3 ओवरों में 33 रन बने.{mospagebreak}
@02:58 PM: सहवाग ने 23 गेंदों में 9 चौके की मदद से 38 रन बनाया.
@02:58 PM: भारतः ओवर- 05, रन- 47, विकेट- 00, सचिन- 08, सहवाग- 38.
@02:53 PM: भारतः ओवर- 04, रन- 39, विकेट- 00, सचिन- 08, सहवाग- 30.
@02:48 PM: भारतः ओवर- 03, रन- 27, विकेट- 00, सचिन- 01, सहवाग- 25.
@02:48 PM: सहवाग ने उमर गुल के दूसरे ओवर में पांचवां चौका जड़ा.
@02:47 PM: सहवाग ने उमर गुल के दूसरे ओवर में चौथा चौका जड़ा.
@02:46 PM: सहवाग ने उमर गुल के दूसरे ओवर में तीन चौके लगाए.
@02:44 PM: सहवाग ने लगातार दो चौका जड़ा.
@02:42 PM: भारतः ओवर- 02, रन- 06, विकेट- 00, सचिन- 01, सहवाग- 05.
@02:37 PM: भारतः ओवर- 01, रन- 04, विकेट- 00, सचिन- 00, सहवाग- 04.
@02:32 PM: मु‍केश अंबानी, नीता अंबानी एवं प्रीति जिंटा मैच देखने मोहाली पहुंचे.
@02:31 PM: उमर गुल की पहली गेंद पर सहवाग ने जड़ा चौका.
@02:30 PM: टीम इंडिया ने की चौके से शुरुआत.
@02:29 PM: भारत और पाकिस्तान के बीच इससे पहले विश्व कप में चार बार मुकाबला हो चुका है. चारों ही मौके पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को शिकस्त दी है.
@02:28 PM: भारत-पाक मैच के कारण कॉरपोरेट दफ्तरों में 60 फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों ने या तो पूरे दिन की छुट्टी की या आध दिन का अवकाश लिया.
@02:26 PM: दोनों देशों के खिलाड़ियों से मनमोहन सिंह और गिलानी ने हाथ मिलाया.
@02:25 PM: दोनों देशों के राष्ट्रीय गीत गाए गाये.{mospagebreak}
@02:15 PM: पाकिस्तान टीमः मोहम्मद हफीज, कामरान अकमल, यूनिस खान, असद शफीक, मिस्बाह उल हक, उमर अकमल, शाहिद अफरीदी (कप्तान), अब्दुल रज्जाक, सईद अजमल, उमर गुल, वहाब रियाज.
@02:07 PM: भारतीय टीमः
वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, हरभजन सिंह, जहीर खान, मुनाफ पटेल, आशीष नेहरा.
@02:05 PM: अश्विन की जगह आशीष नेहरा अंतिम एकादश में शामिल किए गए.
@02:02 PM: भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
@02:00 PM: भारत ने टॉस जीता.{mospagebreak}
@01:58 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मोहाली पीसीए स्टेडियम पहुंचे.
@01:40 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी भी उनके साथ हैं.
@01:36 PM: प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी मोहाली पहुंचे.
@01:26 PM: मुनाफ की जगह टीम इंडिया की ओर से आशीष नेहरा खेल सकते हैं.
@01:25 PM: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में नहीं खेलेंगे, टीम मैनेजमेंट ने लिया फैसला.
@01:20 PM: 1983 में विश्व कप पर भारत की जीत ने एशियाई क्रिकेट में जोरदार बदलाव कियाः अर्जुन राणातुंगा.
@01:19 PM: होटल ताज पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गिलानी.
@01:18 PM: होटल से स्टेडियम पहुंची दोनों टीमें.
@01:10 PM: टीम इंडिया मोहाली स्टेडियम पहुंची.
@01:01 PM: इंज़माम ने अपनी टीम को नसीहत दी है कि वो सचिन, सहवाग और युवराज से बचकर रहें.
@12:55 PM: भारत और पाकिस्तान के हर खिलाड़ी पर आज बेहद दबाव होगाः पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक.{mospagebreak}
@12:50 PM: दोनों ही टीमें जोरदार हैं, लेकिन मुकाबला हम ही जीतेंगेः आमिर खान
@12:40 PM: भारत-पाकिस्तान की टीमें होटल से स्टेडियम के लिए रवाना.
@12:33 PM: दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच मोहाली में होगी मुलाकात.
@12:27 PM: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गिलानी चंडीगढ़ पहुंचे.
@12:15 PM: चंडीगढ़ के लिए 12:30 बजे रवाना होंगे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह.
@12:05 PM: अगर आज पाकिस्तान टीम हार जाती है तो भी वो एक हीरो की तरह वापस लौटेंगे. शाहिद आफरीदी को बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करना होगाः रमीज राजा.{mospagebreak}
@11:59 AM: धोनी ने कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है. उसे बहुत ही संतुलित टीम मिली है. अगर वो अपने फार्म में लौट आएं तो बहुत खतरनाक साबित होंगेः सौरव गांगुली.
@11:40 AM: पीसीए (पंजाब क्रिकेट संघ) के ड्रेनेज सिस्टम ने आउटफील्ड पर भी बारिश के असर को कम किया है.
@11:39 AM: पिच शाम 4 बजे ढक दी गई थी, इस वजह से बारिश से पिच पर कोई असर नहीं पड़ा.
@11:38 AM: मोहाली में देर रात 12:30 तक बारिश जारी रही, लेकिन सुबह नजारा बदल गया.
@11:37 AM: मंगलवार की रात मोहाली में तेज आंधी और बारिश हुई थी.
@11:36 AM: मोहाली में मौसम साफ हो गया है और धूप खिल गई है.
@11:35 AM: मैच से पहले मोहाली में बारिश के आसार नहीं.
@11:32 AM: आईसीसी ने कहा है कि तिरंगे के अपमान के मामले की जांच हो रही है.
@11:30 AM: आईसीसी ने बयान जारी कर तिरंगे के अपमान पर माफी मांगी है.
@11:29 AM: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री गिलानी 12:15 बजे तक पहुंचेंगे भारत.
@11:27 AM: बीसीसीआई के उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला ने कहा, दोषी पाए जाने पर महिला वकील के खिलाफ होगी कार्रवाई.
@11:19 AM: आईसीसी के महिला वकील ने किया तिरंगे का अपमान.
@11:15 AM: मोहाली स्‍टेडियम के बाहर दर्शकों का हूजूम.
@09:27 AM: मोहाली में मैच से हटा बारिश का साया, देर रात हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम साफ.
 

Advertisement
Advertisement