scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीका 135 रन से जीता

एबी डिविलियर्स और जेपी डुमिनी के अर्धशतक के बाद लोनवाबो सोतसोबे की अगुआई में तूफानी गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पहले एकदिवसीय मैच में भारत को 135 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली.

Advertisement
X

एबी डिविलियर्स और जेपी डुमिनी के अर्धशतक के बाद लोनवाबो सोतसोबे की अगुआई में तूफानी गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को पहले एकदिवसीय मैच में भारत को 135 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के 290 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम विराट कोहली (54) के अर्धशतक के बावजूद 35.4 ओवर में 154 रन ही ढेर हो गई. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने भी एक समय 82 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे लेकिन डिविलियर्स (76) और डुमिनी (73) ने चौथे विकेट के लिए 131 रन की जोड़कर टीम का स्कोर नौ विकेट पर 289 रन तक पहुंचाया.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से सोतसोबे ने 31 रन देकर चार विकेट चटकाये जबकि मोर्ने मोर्नल और डेल स्टेन ने दो-दो विकेट चटकाकर उनका अच्छा साथ निभाया. भारत की शुरूआत काफी खराब रही और उसने 43 रन पर ही चार विकेट गंवा दिये जिससे टीम कभी नहीं उबर सकी. {mospagebreak}

मुरली विजय (01) को पारी की चौथी गेंद पर ही स्टेन ने पगबाधा आउट किया. टीम इंडिया को चौथे ओवर में दूसरा झटका लगा जब सचिन तेंदुलकर (07) सोतसोबे की गेंद पर पवेलियन लौट गये. तेंदुलकर गेंद को लेग साइड में खेलने के प्रयास में आफ साइड की ओर निकल गये और गेंद उनके बल्ले का उपरी किनारा लेकर हवा में लहरा गई जिसे फाइन लेग में लपकने में स्टेन ने कोई गलती नहीं की. इस समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 13 रन था.

Advertisement

मोर्कल ने इसके बाद 11वें ओवर में भारत को दोहरा झटका देकर मध्यक्रम की कमर तोड़ दी. मोर्कल ने रोहित शर्मा (11) को विकेटकीपर डिविलियर्स के हाथों कैच कराने के तीन गेंद बाद युवराज सिंह (02) को स्लिप में ग्रीम स्मिथ के हाथों कैच कराया. रोहित हालांकि अंपायर साइमन टोफेल के फैसले से निराश दिखे. सुरेश रैना (32) ने आक्रामक तेवर दिखाने की कोशिश की और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान जोहान बोथा पर छक्का जड़ा.

इससे पहले कोहली ने बोथा की गेंद पर एक रन के साथ 66 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. भारत को अंतिम 21 ओवर में जीत के लिए 164 रन की दरकार थी जिसे देखते हुए टीम ने 29वें ओवर में बल्लेबाजी पावर प्ले लिया लेकिन स्टेन की तीसरी ही गेंद पर कोहली मिडविकेट पर स्मिथ को कैच दे बैठे. उन्होंने 70 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का मारा. पार्नेल ने हरभजन सिंह (00) को बोल्ड करके भारत का स्कोर सात विकेट पर 129 रन किया. {mospagebreak}

रैना के सोतसोबे की गेंद पर कोलिन इनग्राम को कैच थमाते ही भारत की रही सही उम्मीदें भी खत्म हो गई. सोतसोबे ने इसके बाद आशीष नेहरा (01) और जहीर खान (06) को तीन गेंद के भीतर पवेलियन भेजकर भारतीय पारी का अंत किया. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए डिविलियर्स और डुमिनी के अलावा हाशिम अमला ने भी 50 रन की पारी खेली.

Advertisement

डिविलियर्स ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का मारा जबकि डुमिनी ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए 89 गेंद की अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का जड़ा. भारत की ओर से रोहित, मुनाफ और जहीर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाये. नेहरा हालांकि लय हासिल करने के लिए जूझते रहे और अमला ने उनके ओवर में तीन चौके मारे.

अमला का साथ देने उतरे कोलिन इनग्राम (05) काफी परेशानी में दिखे और 23 गेंद का सामना करने के बाद मुनाफ की गेंद पर नेहरा को कैच दे बैठे. अमला ने मुनाफ की गेंद पर एक रन के साथ सिर्फ 35 गेंद में आठ चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह इसी ओवर में मिड आन पर हरभजन को कैच देकर पवेलियन लौट गये. {mospagebreak}

डिविलियर्स और डुमिनी ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी को संवारा. दोनों ने शुरू में एक और दो रन देकर स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन लय में आने के बाद कुछ आकषर्क शाट भी खेले. डिविलियर्स ने हरभजन की गेंद पर सीधा छक्का जड़कर अपने बल्ले की खामोशी को तोड़ा और फिर अगले ओवर में डुमिनी ने भी युवराज सिंह की गेंद को छह रन के लिए भेजा.

Advertisement

डिविलियर्स ने हरभजन की गेंद को कवर क्षेत्र से चार रन के लिए भेजकर 48 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इसके बाद नेहरा पर लगातार तीन चौके जड़े लेकिन रोहित शर्मा ने अपने दूसरे स्पैल की दूसरी गेंद पर उन्हें हरभजन के हाथों कैच करा दिया. सुरेश रैना ने इसके बाद डेविड मिलर (09) को बोल्ड किया जबकि डुमिनी रोहित की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा आउट हुए. निचले क्रम में बोथा (23) और पार्नेल (नाबाद 21) ने उपयोगी पारी खेली.

टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
सचिन तेंदुलकर, मुरली विजय, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, आशीष नेहरा, मुनफ पटेल, हरभजन सिंह, जहीर खान.

दक्षिण अफ्रीका:
ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला, एवी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, सीए इंग्राम, डी मिलर, जॉन बोथा, वेन परनेल, डेल स्‍टेन, मोर्न मोर्कल, लोनवाबो स्‍तोस्‍बे.

Advertisement
Advertisement