scorecardresearch
 

भारत की लड़की, अफगानिस्तान का लड़का... दिलचस्प है सरहद से परे पनपी ये लव स्टोरी

ये कपल दुनिया को अपने प्यार के बारे में बता रहा है. इसी तरह के दूसरे कपल इनसे अब सलाह मांग रहे हैं. आकांक्षा भारत से हैं, जबकि नोमोन अफगानिस्तान से हैं.

Advertisement
X
नोमोन ने आकांक्षा को किया था प्रपोज (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
नोमोन ने आकांक्षा को किया था प्रपोज (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

भारत की रहने वाली आकांक्षा ने अफगानिस्तान के नोमोन को अपना हमसफर चुन लिया है. आकांक्षा ने अपनी स्टोरी शी द पीपल को बताई है. उनका कहना है कि वह और नोमोन 12वीं क्लास के आखिरी सेमेस्टर में मिले थे. नोमोन ने डांस पार्टी के लिए उनसे साथ चलने को कहा. तभी दोनों को एक दूसरे से कनेक्शन महसूस हुआ. हालांकि दोनों ही आगे बढ़ने के लिए हिचक रहे थे, क्योंकि न केवल देश बल्कि धर्म और संस्कृति भी अलग थे.

Advertisement

आकांक्षा और नोमोन पढ़ाई करने के लिए अलग अलग यूनिवर्सिटी में गए. हालांकि जब दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह जान गए तो दूर नहीं होना चाहते थे. आकांक्षा हिंदू हैं और नोमोन मुस्लिम. ऐसे में आगे की चुनौतियां भी कम नहीं थीं. इसलिए रिश्ते को एक मौका देने का फैसला किया. आकांक्षा बताती हैं कि उन्हें उम्मीद थी कि उनका परिवार उनके इस फैसले पर विश्वास करेगा और उनके प्यार को मानेगा. लेकिन जब नोमोन के बारे में बताया तो परिवार ने एक मौका देने से भी इनकार कर दिया. वो आज भी नोमोन से बात करने और मिलने से इनकार करते हैं.

2022 में नोमोन ने किया प्रपोज

नोमोन ने 8 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2022 में आकांक्षा को प्रपोज किया. साथ ही उनके परिवार को इस मौके पर उपस्थित रहने के लिए आमंत्रण भेजा. लेकिन वो नहीं आए. हालांकि आकांक्षा के भाई साथ रहे. दूसरी तरफ नोमोन के परिवार ने आकांक्षा को पूरे दिल से स्वीकार किया. 

Advertisement

वह बताती हैं कि नोमोन का परिवार शुरुआत से ही इस रिश्ते को सपोर्ट कर रहा था. आकांक्षा कहती है, 'उन्होंने मुझसे कभी भी यह उम्मीद नहीं की कि मैं अपनी संस्कृति या धर्म को छोड़ दूं. ये समझते हुए कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती. उनकी अफगानी परंपराओं के बारे में सीखते हुए उन्हें भारतीय संस्कृति के बारे में बताने में बहुत आनंद आता है.'

सलाह मांग रहे दूसरे कपल्स

नोमोन और आकांक्षा अब साथ में दुनिया घूम रहे हैं. दोनों का एक यूट्यूब चैनल भी है. जहां ये अपनी इन यात्राओं के बारे में बताते हैं. आकांक्षा का कहना है कि उनकी कहानी टिकटॉक पर वायरल हो गई थी. जिसके बाद उन्हें इसी तरह की स्थिति का सामना करने वाले लोग मैसेज करके सलाह मांग रहे हैं. 

वह कहती हैं, 'हमने महसूस किया कि हमारा प्यार हिंदू-मुस्लिम रिश्ते के स्टिग्मा को खत्म करते हुए एक अंतर पैदा कर सकता है. एक साथ, हम आने वाली पीढ़ियों को निडर होकर प्यार करने, सामाजिक बाधाओं से मुक्त होने और आने वाले अन्य कपल्स के लिए बदलाव बनने की महत्वकांक्षा रखते हैं!'

Love Story: गजब है एक पुलिसवाले की लव-स्टोरी, देखें वीडियो

Advertisement
Advertisement