scorecardresearch
 

घायल जवान से आर्मी कमांडर ने गर्लफ्रेंड के बारे में क्या पूछा?

भारतीय सेना की Chinar Corps ने हाल ही में एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें सेना कमांडर ऑपरेशनल इंजरी के कारण अस्पताल में भर्ती जवानों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
बिहार के जवान से बातचीत करते आर्मी कमांडर (Chinar Corps/twitter)
बिहार के जवान से बातचीत करते आर्मी कमांडर (Chinar Corps/twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सैन्य अधिकारी ने जवान से किया हंसी-मजाक
  • छुट्टी पर घर जाने वाला था जवान

भारतीय सेना की गिनती दुनिया की टॉप फोर्सेज में होती है. भारतीय सेना ने समय-समय पर इसे साबित भी किया है. परिस्थितियां चाहे कैसी भी हों, हमारे जवान हरदम अपना बेस्ट देने के लिए तत्पर रहते हैं. हालांकि, अपने अदम्य साहस और कड़े अनुशासन से इतर सैनिक आपस में हंसी-मजाक में भी करते हैं. इसकी एक बानगी तब देखने को मिली, जब एक सैन्य अधिकारी अस्पताल में भर्ती अपने सैनिकों का हाल-चाल जानने पहुंचे. 

Advertisement

दरअसल, भारतीय सेना की Chinar Corps ने हाल ही में एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया, जिसमें सेना कमांडर ऑपरेशनल इंजरी के कारण अस्पताल में भर्ती जवानों से बातचीत करते नजर आए. इस बातचीत के दौरान उन्होंने एक जवान से मजाक-मजाक में उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछ लिया. ये सुनकर जवान सहित वहां मौजूद दूसरे सैन्य अधिकारी मुस्कुराने लगते हैं. 

जब जवान से बोले कमांडर- गर्लफ्रेंड से मिलते हुए आना..

Chinar Corps द्वारा शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक, सेना कमांडर ने श्रीनगर के BB कैंट में 92 बेस हॉस्पिटल का दौरा कर वहां भर्ती मरीजों का हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने चिकित्सा कर्मचारियों के पेशेवराना अंदाज की सराहना की. सेना कमांडर ने ऑपरेशनल इंजरी के कारण भर्ती CRPF के जवानों से भी बातचीत की. यह वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement

जब उन्होंने बिहार के जवान आदित्य कुमार से बात की बात पता चला कि बहन की शादी में उसे घर जाना है. इसपर सेना कमांडर ने कहा- 'इस दौरान अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने जा रहे हो कि नहीं.' इस पर आदित्य ने कहा- 'अभी वो देहरादून में है.' इसके बाद कमांडर ने कहा- 'कोई बात नहीं, वापस लौटते वक्त देहरादून से मिलते हुए आना.' आखिर में कमांडर यह भी कहते हैं कि अगर छुट्टी नहीं मिलती है तो मुझे बताना. 

सैन्य अधिकारी का अपने जूनियर साथी के साथ ऐसा व्यवहार देखकर वहां मौजूद दूसरे लोग मुस्कुराने लगते हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने अधिकारी की सराहना करते हुए 'जय हिंद' लिखकर जवान की हौसलाअफजाई की. 

Advertisement
Advertisement