मुश्किल से मुश्किल हालातों में भी चट्टान की तरह खड़े रहना है और डटकर उसका मुकाबला करना, इसका सबसे बड़ा उदाहरण है भारतीय सेना (Indian Army). इसकी एक बानगी खुद सेना द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में देखने को मिली. जिसमें भारतीय सेना का एक जवान कड़ाके की ठंड में बर्फीले तूफान के बीच अपनी ड्यूटी निभाता दिखाई देता है.
भारतीय सेना का ये जवान घुटने भर बर्फ में खड़े होकर देश की सरहद की निगरानी करता हुआ नजर आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो (Indian Army Viral Video) में देखा जा सकता है कि कैसे जांबाज भारतीय सैनिक बर्फीले तूफान में अपने हाथ में राइफल लेकर खड़ा है. तूफान इतना तेज है कि सैनिक के घुटने तक बर्फ जमा हो चुकी है. लेकिन बर्फ के थपेड़े भी उसे कर्तव्य पथ से डिगा नहीं सके.
10 लाख लोगों ने देखा वीडियो
बता दें कि इस वीडियो को रक्षा मंत्रालय के उधमपुर, जनसंपर्क अधिकारी (PRO Udhampur, Ministry of Defence) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. जिसे अबतक 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो को 50 हजार से ज्यादा लाइक्स, 11 हजार से अधिक रीट्वीट और हजारों कमेंट्स मिले हैं.
He stands vigilant not because he hates what's in front of him but because he loves what's behind him!
— PRO Udhampur, Ministry of Defence (@proudhampur) January 9, 2022
Humbled by the Million Views. 🙏🙏
Thanks to all for the Love & Support. It keeps us wanting to put ourselves in harm's way without batting an eyelid, each & every time! 🇮🇳🇮🇳 https://t.co/AQIEgRl51T
लोगों के इस प्यार को देखकर 9 जनवरी को @proudhampur ने लिखा- 'वह (सैनिक) सतर्क रहता है इसलिए नहीं कि वह सामने वाले (दुश्मन) से नफरत करता है, बल्कि इसलिए कि वह उससे प्यार करता है जो उसके पीछे (देशवासी) हैं. एक मिलियन व्यूज के लिए सभी का धन्यवाद. प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद.'
केंद्रीय मंत्री ने की तारीफ
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भारतीय सैनिक के इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा- 'भारतीय सेना के सदा ऋणी रहेंगे.' हजारों यूजर्स ने सेना की तारीफ की है.
Eternally indebted to Indian Army @adgpi https://t.co/ZdwEIib90K
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) January 10, 2022
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे जवान के घुटने तक बर्फ जमी हुई है फिर भी वो सीना ताने सरहद पर मुस्तैद खड़ा है. जिसने भी जवान का ये वीडियो को देखा भारतीय सेना को सैल्यूट किए बिना नहीं रह सका.