समरसेट के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने घुटने टेक दिए थे और दूसरे दिन बल्लेबाजों ने भी हथियार डाल दिए. समरसेट के 425 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन आठ विकेट पर 138 रन बनाए.
दूसरे दिन सुरैश रैना 30 और एस श्रीसांत पांच रन बनाकर नाबाद थे. इससे पहले भारत का मजबूत बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से बिखर गया. सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर 21 और अभिनव मुकुंद 18 रन पर पेवेलियन लौटे. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी महज 26 रन बना सके. राहुल द्रविड़ 17 और युवराज सिंह खाता भी नहीं खोल सके.
सबसे पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर 21 रन बनाकर चलते बने. पारी के पांचवें ओवर में चार्ल्स विलोघबाई की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर ने उनका कैच लपका. उन्होंने 20 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में पांच चौके जमाये.
समरसेट ने पहली पारी तीन विकेट पर 425 रन के विशाल स्कोर पर घोषित की थी. बारिश के कारण सुबह का लगभग पूरा सत्र नहीं हो पाया. समरसेट ने दो विकेट पर 329 रन से आगे खेलना शुरू किया और 36 रन जोड़कर आरूल सुपैया का विकेट गंवा दिया जिन्होंने 156 रन बनाये.
भारतीय गेंदबाज एस श्रीसंत की गेंद पर स्लिप में खड़े राहुल द्रविड़ ने सुपैया का कैच लपका जिन्होंने 344 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 256 गेंद का सामना किया जिसमें 15 चौके और एक छक्का शामिल थे.
समरसेट ने दूसरे दिन के खेल में महज 21 ओवर में 96 रन जोड़ लिये. इससे पहले लगातार हो रही बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल देर से शुरू हुआ. जिसके बाद दोनों टीमों ने 100-100 ओवर खेलने का फैसला किया