scorecardresearch
 

यूपी के लड़के ने 15 साल की उम्र में किया कमाल, इस मामले में तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, VIDEO

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने ये भी बताया कि चहल ने अपने रिश्तेदारों को जब ये खुशखबरी दी तो किसी को यकीन नहीं हो रहा था. इसके बाद उन्होंने रिकॉर्ड बनाने का सबूत भी दिखाया.

Advertisement
X
चहल ने बालों की लंबाई के मामले में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (तस्वीर- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड)
चहल ने बालों की लंबाई के मामले में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (तस्वीर- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड)

इस लड़के ने महज 15 साल की उम्र में वो कर दिखाया है, जो शायद ही कोई लड़का कर सके. उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. इस लड़के का नाम सिदकदीप सिंह चहल है. उन्होंने मेल टीनेजर की कैटेगरी में सबसे लंबे बाल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने कभी अपने बाल नहीं कटवाए. जिसके कारण इनकी लंबाई 4 फीट और 9.5 इंच हो गई है. वो अपने बालों को हफ्ते में दो दिन धोते हैं. इसके बाद इन्हें सुखाने और कंघी करने में भी अच्छा खासा समय लगाते हैं.
 
उनका कहना है, 'अगर मेरी मां मदद न करें, तो इसमें पूरा एक दिन भी लग जाता है.' गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, चहल एक सिख परिवार से हैं. वो अमूमन अपने बालों को बांधकर रखते हैं. फिर इसे पगड़ी से कवर करते हैं. उनके कई दोस्त भी सिख हैं. लेकिन किसी के भी बालों की लंबाई उनके बालों के जितनी नहीं है. वो कहते हैं कि परिवार के कई सदस्य इस बात पर हैरानी जताते हैं कि बालों की लंबाई आखिर कैसे इतनी ज्यादा बढ़ गई. उनका कहना है, 'मेरे कई रिश्तेदार इनकी लंबाई को देखकर हैरान थे.'

Advertisement
चहल ने बालों की लंबाई के मामले में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (तस्वीर- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड)
चहल ने बालों की लंबाई के मामले में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (तस्वीर- गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड)

रिश्तेदारों को नहीं हुआ यकीन

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने ये भी बताया कि चहल ने जब अपने रिश्तेदारों को इस बारे में बताया, तो वो यकीन नहीं कर रहे थे. चहल कहते हैं, 'उन्हें लगा कि मैं उनकी टांग खिंचाई कर रहा हूं. इसलिए उन्हें सबूत ही दिखाना पड़ा.'

हालांकि चहल के लिए ये सब इतना भी आसान नहीं था. जब वो बचपन में अपने बाल सुखाया करते थे, तो उनके कई दोस्त उनका मजाक उड़ाते थे. ये उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं था कि कोई बालों का मजाक उड़ाए. चहल ने तय किया था कि वो बड़े होने के बाद ही अपने बालों को कटवाएंगे. लेकिन अब वो अपने लंबे बालों को अपनी पहचान के तौर पर ऐसे ही रखेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement