scorecardresearch
 

'क्‍या तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी...' भारतीय युवक ने रचाई चीनी लड़की से शादी

Indian Boy Chinese Girl Love Marriage: विदेश में पढ़ाई करते हुए चीनी लड़की पर भारतीय लड़के का दिल आ गया. दोनों 5 साल तक लॉन्‍ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहे, फिर एक-दूसरे से शादी कर ली. यह कपल यूट्यूब पर अपनी लव लाइफ को लेकर आए दिन वीडियो शेयर करता है.

Advertisement
X
चीन की लड़की को दिल दे बैठा हरियाणा का लड़का (Credit: avi_and_sandy / Instagram )
चीन की लड़की को दिल दे बैठा हरियाणा का लड़का (Credit: avi_and_sandy / Instagram )

एक हिंदुस्‍तानी लड़के का पेरिस में एमबीए करते हुए चीन की लड़की पर दिल आ गया. दोनों ने 5 साल के लॉन्‍ग‍ डिस्टेंस रिलेशनशिप के बाद एक-दूसरे से शादी कर ली. कपल अक्‍सर अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी लव लाइफ को लेकर वीडियो शेयर करते हुए दिख जाता है. कपल वर्तमान में जर्मनी में रह रहा है. 

Advertisement

एक वीडियो में कपल ने अपनी लव स्‍टोरी बताई. सैंडी चीन की राजधानी बीजिंग की रहने वाली हैं. वहीं अवि भारत के हरियाणा राज्‍य के रहने वाले हैं. अवि ने कहा- मैंने हरियाणा के कई शहरों में रहकर अपनी पढ़ाई की. इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद नोएडा में करीब दो साल तक जॉब की. फिर मैं एमबीए करने के लिए पेरिस चला गया. जहां मेरी मुलाकात सैंडी से हुई. हम दोनों एक ही यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे थे. 

सैंडी ने कहा- मैं चीन की राजधानी बीजिंग में रहकर बड़ी हुई. हाईस्‍कूल में ही मैंने तय कर लिया था कि फ्रांस की यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है. जब वह बचपन में डांस सीख रही थीं, तो उनकी टीचर फ्रेंच में बात करती थी. यहीं से उन्‍हें फ्रांस से लगाव हो गया था. यही वजह थी कि उन्‍होंने फ्रांस की यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया. 

Advertisement

वीडियो में कपल ने बताया अगस्‍त 2011 को पहली बार उनकी फ्रांस में मिले. सैंडी ने कहा कि पहली मुलाकात में अवि बहुत ही सहज लगे, ऐसा नहीं लगा किसी अनजान व्‍यक्ति से मिल रही हैं. पहली मुलाकात को याद करते हुए अवि ने कहा- मुझे सैंडी बहुत ही क्‍यूट लगी थीं. मुझे इनकी आंखें और स्‍माइल बहुत अच्‍छी लगी.

पहली मुलाकात के बाद दोनों ही वॉक पर गए. फिर दोनों ही लोगों की मैसेजिंग पर बात होने लगी. इसके बाद दोनों कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में मिले, इस पार्टी के बाद दोनों ही लोग एक दूसरे के थोड़ा-थोड़ा करीब आ गए थे.

कुछ समय बाद कपल पहली बार अपनी ऑफिशियल डेट पर एक इंडियन रेस्‍टोरेंट में गया. सैंडी ने कहा- मैंने वहां जाकर बिरयानी खाई. इसके बाद कपल आपस में मिलते रहे, फिर एक दिन अवि ने ही सैंडी से पूछ लिया. 'क्‍या तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी'. प्रपोजल सुनते ही सैंडी ने अवि को हां कर दिया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Avi & Sandy (@avi_and_sandy)

अवि गए जर्मनी, रोने लगी सैंडी 
अवि ने वीडियो में कहा कि दो साल एमबीए करने के बाद उनकी नौकरी जर्मनी में लगी थी. सैंडी भी उनके साथ गईं और उनके रूम में जरूरी चीजें सैटल करवाईं. सैंडी वीडियो में यह बात कहते हुए रोने लगीं. उन्‍होंने कहा-अवि से बिछड़कर मैं जब पेरिस आईं तो मैं अकेलापन महसूस करने लगी. मैं तो टैक्‍सी में भी रो रही थी. 

Advertisement

सगाई पर सरप्राइज 
कपल ने कहा 2018 में सैंडी पहली बार भारत आईं. इस दौरान अवि ने सैंडी को सरप्राइज तरीके से सगाई कर ली. सगाई को लेकर सैंडी को पूर्वानुमान नहीं था. फिर दोनों ने उसी साल दोनों ने कोपेनहेगन में शादी कर ली. इस शादी में दोनों ही पक्षों से परिजन और दोस्‍त मौजूद रहे. 

सैंडी शादी करने के बाद भारतीय कल्‍चर में पूरी तरह से रम चुकी हैं. एक वीडियो में वह करवाचौथ मनाती हुई भी दिखीं. वहीं, अवि भी चीन के त्‍योहारों को मनाते हुए नजर आए. 

 

Advertisement
Advertisement