पोलैंड की रहने वाली वेरोनिका को भारत के ईशान से प्यार हो गया और दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली. कपल ने पेरिस के एफिल टॉवर के सामने बैठकर लव स्टोरी शेयर की. कपल अक्सर यूट्यूब वीडियो में दुनिया के कई शहरों में घूमता हुआ दिख जाता है.
ईशान गोएल एक यूट्यूबर हैं, जो कई देशों में घूमते ही वीडियो व्लॉग बनाते हैं. ईशान ने एक वीडियो में पौलेंड की वेरोनिका के साथ रिलेशनशिप, शादी को लेकर खुलकर बात की. ईशान ने बताया कि बीबीए के दौरान जून 2017 में इंटर्नशिप के इरादे से पोलैंड गए थे.
ईशान ने कहा कि जब वह चार दोस्तों के साथ पोलैंड पहुंचे, उन्हें इस बात का कोई आइडिया नहीं था कि पोलैंड किस तरह का देश है? तो फिर वेरोनिका से मुलाकात कैसे हुई? इस पर ईशान ने बताया इंटर्नशिप के दौरान उनकी पाशा नाम की दोस्त बनी. हम लोगों ने बुडापेस्ट की ट्रिप प्लान की थी. लेकिन, पाशा ने कहा कि वह शायद नहीं जा पाएगी क्योंकि उसकी एक दोस्त वेरोनिका का जन्मदिन है.
इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि वेरोनिका भी ईशान के साथ ट्रिप पर जाने को राजी हो गईं. वेरोनिका ने बताया कि वह ईशान से अपने जन्मदिन वाले दिन मिलीं. पहली बार ईशान को बस स्टैंड पर देखा था.
वेरोनिका ने हंसते हुए कहा कि उस दिन मैंने ईशान के क्रेडिट कार्ड से केक काटा. बकौल वेरोनिका- मेरा जन्मदिन काफी स्पेशल बन गया. मैं मन ही मन ईशान को पसंद करने लगी थी. वेरोनिका ने कहा कि उन्हें ईशान का अंदाज बहुत पसंद आया क्योंकि वह सभी के साथ घुलमिल रहे थे.
इस ट्रिप के बाद दोनों वापस पौलेंड आए. जहां दोनों ही लोग अक्सर मिलते थे. ईशान ने कहा कुछ मुलाकातों के बाद उन्हें इस बात का अंदाजा हो गया कि वेरोनिका बहुत स्वीट हैं.
पेरिस और लव कनेक्शन!
ईशान ने VIDEO में यह वजह भी बताई कि वह इस वीडियो को पेरिस में बैठकर क्यों शूट कर रहे हैं? ईशान ने कहा-पोलैंड वापसी के बाद हमारी पहले से पेरिस की ट्रिप प्लान थी. उन्होंने वेरोनिका से भी पूछा कि क्या वह उनके साथ चलना चाहेंगी? यह सुनते ही वेरोनिका ने तुरंत हां दिया. ईशान ने बताया कि वहां उन्होंने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया.
ईशान ने कहा कि पेरिस में पहुंचकर उनका वेरोनिका के साथ बॉन्ड और मजबूत हो गया. हम लोग साथ में घूमते थे, घंटों एफिल टॉवर के पास बैठते थे.
हालांकि, इस ट्रिप के बाद वेरोनिका को वापस पोलैंड आना पड़ा और ईशान एम्सटर्डम आ गए. ईशान ने कहा कि वेरोनिका से दूर रहकर उनका मन नहीं लग रहा था. वह अपना सारा सामान भी वेरोनिका के घर पर ही छोड़कर आए थे. एक दिन अचानक वह बिना बताए वेरोनिका के पास पोलैंड पहुंच गए.
जब वेरोनिका ने उनसे पूछा कि अचानक क्यों आए? इस पर वह पहले तो कुछ नहीं बोल पाए. लेकिन, बाद में उन्होंने फीलिंग शेयर कर दी. इसके बाद वेरोनिका अपने परिवार के साथ भारत आई. यहां ईशान ने उनके पूरे परिवार को भारत के कई प्रमुख शहरों में घुमाया. इसके बाद वेरोनिका अक्सर भारत आती रहीं और ईशान पोलैंड जाते रहे. करीब डेढ़ साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद वह पौलेंड में सैटल हो गए. ईशान ने ही वेरोनिका को प्रपोज किया और पौलेंड में दोनों ने कोर्ट मैरिज की.
कपल यूट्यूब पर कई वीडियो में एक दूसरे के साथ नजर आता है. ईशान गोयल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उनके यूट्यूब पर 7 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.