सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है. इसमें खुद को युगांडा का बताने वाला शख्स दावा करता है कि एक भारतीय लड़के ने उसे चूने के साथ तंबाकू खाना सिखा दिया. शख्स ने यह भी कहा कि ये चूना-तंबाकू उसे काफी पसंद भी आया. उसने कथित भारतीय लड़के के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की. आइए जानते हैं पूरा मामला...
दरअसल, हाल ही भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर (Dr SJai Shankar) ने युगांडा में सोलर उर्जा से चलने वाले वाटर सप्लाई सिस्टम की वर्चुअली शुरुआत की. मंत्री ने इसका वीडियो भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया. उनके इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिले. साथ ही ढेर सारे रिप्लाई आए. इन्हीं में से एक रिप्लाई ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. देखते ही देखते ये रिप्लाई वायरल हो गया.
I worked with this Indian guy for 3months. He taught me how to eat tobacco mixture with white coloured flour-like things(ssuna) It was damn cool. He was like a brother to me. pic.twitter.com/zJfJKFUE5H
— TheycallmeAgaba 🇺🇬 (@mac_agaba) April 11, 2023
रिप्लाई करने वाले ट्विटर यूजर का नाम अगाबा (@mac_agaba) है. बायो के मुताबिक, वो युगांडा का निवासी मालूम पड़ता है. अपने अकाउंट नेम के आगे अगाबा ने युगांडा का झंडा भी लगाया हुआ है. उसने एक लड़के के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा- मैंने इस भारतीय शख्स के साथ तीन महीने काम किया. इसने मुझे सिखाया कि तम्बाकू को सफेद आटे जैसी चीज (चूने) के साथ कैसे खाया जाता है. यह बहुत अच्छा था. ये मेरे लिए भाई जैसा था.
अगाबा का ये ट्वीट देखकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई इसे फनी बता रहा है तो कोई उन्हें नशा ना करने की सलाह दे रहा है. आइए देखते हैं यूजर्स के मजेदार रिएक्शन...
एक यूजर ने कहा- अब हर जगह तंबाकू की पीक दिखेगी. दूसरे ने लिखा- पान मसाले के नए ब्रांड अंबेसडर. तीसरे ने कहा- खैनी भारत से युगांडा पहुंच गई. एक अन्य यूजर ने लिखा- नशा सेहत के लिए हानिकारक है.
— arunshukla 🇮🇳 (@arunshukla) April 17, 2023
The ssuna is called Chuna in Hindi. It's lime ie calcium carbonate. Not healthy, can cause cancer. Avoid having it.
— Maneesh Mohnot 🇮🇳 (@winsplit) April 12, 2023
Same energy bro!! 💪 pic.twitter.com/jeAtDyEgKA
— NK (@nirmal_indian) April 16, 2023
Waah bhaiya kaun sa khaini tha? 😂 pic.twitter.com/DkITn3Rlhd
— Aditya Gupta (@profiledekhlo) April 16, 2023
Out of box soft power of india 😂😭 pic.twitter.com/UKqrbJrhXU
— Ragini 🇮🇳 (@Ragini_Singhdeo) April 16, 2023