scorecardresearch
 

UAE के बिजनेसमैन ने पूरा किया सपना, बीच हवा में कराई बेटी की शादी- VIDEO

Wedding in Private Jet: एक बिजनेसमैन ने अपनी बेटी की शादी प्राइवेट जेट में कराई है. उनका कहना है कि वह हमेशा से ही ऐसा करना चाहते थे. इसका वीडियो भी सामने आया है. लोग इस पर हैरानी जता रहे हैं.

Advertisement
X
बिजनेसमैन ने अनोखे तरीके से कराई बेटी की शादी (तस्वीर- PTI/X)
बिजनेसमैन ने अनोखे तरीके से कराई बेटी की शादी (तस्वीर- PTI/X)

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रहने वाले एक भारतीय बिजनेसमैन ने अपनी बेटी की अनोखी तरीके से शादी कराई है. जिसकी दुनिया भर में खूब चर्चा हो रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें शादी का जश्न मनते देखा जा सकता है. इससे लोग हैरानी जता रहे हैं. वीडियो में लोगों को हिंदी गाने पर डांस करते देखा जा सकता है. वीडियो के आखिर में दूल्हा और दुल्हन अपने इस खास दिन के लिए शुक्रिया कहते दिखाई देते हैं. 

Advertisement

पीटीआई ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर ये वीडियो शेयर किया है. उसने इसके कैप्शन में लिखा है, 'संयुक्त अरब अमीरात स्थित भारतीय बिजनेसैमन दिलीप पोपले ने 24 नवंबर को दुबई में एक प्राइवेट जेटेक्स बोइंग 747 विमान में अपनी बेटी की शादी की मेजबानी की.' वीडियो के शुरुआत में मेहमानों को डांस करते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद वीडियो में आगे विमान की सजावट दिखाई गई है. फिर दूल्हा अपने ससुर और पिता को धन्यवाद कहता है. दुल्हन भी उसके साथ आभार व्यक्त करती दिखती है. वो कहती है कि उसने कभी नहीं सोचा था कि उसे ऐसा अनुभव मिलेगा.

इस वीडियो को अभी तक 5.53 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. अभी तक 700 से अधिक लोगों ने लाइक किया है. साथ ही बड़ी संख्या में लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. खलीजा टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ये शादी मोडिफाइड 747 एयरक्राफ्ट में 24 नवंबर को हुई थी. दूल्हा दुल्हन के साथ मेहमानों को दुबई से ओमान तक तीन घंटे की यात्रा करनी पड़ी. इसी दौरान शादी समारोह आयोजित हुआ.  

Advertisement

पोपले ने कहा, 'दुबई मेरा घर है और यह आसमान में होने वाली शादी का सीक्वल है. मैंने हमेशा से अपनी बेटी के लिए ऐसा करने का सपना देखा है. दुबई से बेहतर कोई जगह नहीं है क्योंकि ये सभी सपनों को पूरा करता है.' दिलचस्प बात ये है कि पोपले ने खुद भी 1994 में एयर इंडिया की फ्लाइट में शादी की थी, जिसे उनके पिता लक्ष्मण पोपले ने आयोजित किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement