scorecardresearch
 

एक झटके में बदल गई ड्राइवर की किस्मत, ऐसे बना 33 करोड़ रुपये का मालिक

इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद भारतीय मूल के ड्राइवर अजय ओगुला ने कहा- मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने जैकपॉट जीत लिया है. दुबई में रहने वाले अजय ने अमीरात ड्रा (Emirates Draw) में 33 करोड़ का इनाम जीता है. जब ये बात उन्होंने घर वालों को बताई तो उन्हें पहली बार में यकीन नहीं हुआ.

Advertisement
X
भारतीय मूल के ड्राइवर Ajay Ogula बने करोड़पति
भारतीय मूल के ड्राइवर Ajay Ogula बने करोड़पति

कहते हैं कि किस्मत बदलते देर नहीं लगती. कुछ ऐसा ही हुआ भारतीय मूल के ड्राइवर अजय ओगुला के साथ. दुबई में रहने वाले 31 साल के अजय रातोरात करोड़पति बन गए हैं. उन्होंने अमीरात ड्रा (Emirates Draw) में 33 करोड़ का इनाम जीता है. 

Advertisement

इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद अजय ओगुला ने कहा- मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने जैकपॉट जीत लिया है. उन्होंने बताया कि इस राशि से वो एक चैरिटी ट्रस्ट बनाएंगे, ताकि उनके गृहनगर और पड़ोसी गांवों में बुनियादी जरूरतों को पूरी करने में मदद की जा सके. 

Khaleej Times के मुताबिक, दक्षिण भारत के एक गांव से ताल्लुक रखने वाले अजय ओगुला चार साल पहले नौकरी की तलाश में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) आए थे. वर्तमान में अजय एक ज्वैलरी फर्म में ड्राइवर के रूप में काम कर रहे हैं. वो हर महीने 3,200 दिरहम (72 हजार रुपये) कमाते हैं. लेकिन अब करोड़पति बन चुके हैं. 

जब भारत में परिवार को दी खबर

अजय ने कहा कि जब उन्होंने भारत में अपने परिवार को करोड़पति बनने की खबर दी तो उनकी मां और भाई-बहनों ने उन पर विश्वास नहीं किया. लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद जब उन्हें भरोसा हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 

Advertisement

भारतीय मूल के अजय कहते हैं कि उन्होंने पहली बार लॉटरी टिकट खरीदा था. वह बस इसे आजमाना चाहते हैं. उन्हें बिल्कुल भी यकीन नहीं था कि वो इनाम जीत जाएंगे. ऐसे में जब इनाम लगा तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ. उनकी EASY6 Grand Prize में 15 मिलियन दिरहम (33 करोड़ 70 लाख से अधिक रुपये) की लॉटरी लगी थी.  

अजय ने बताया कि उन्हें लगा कि कम अमाउंट जीता होगा लेकिन जब मैसेज पढ़ा तो जीरो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा था, जिसे देखकर उनका सिर चकरा गया. उन्हें यकीन नहीं हुआ कि वो इतनी बड़ी रकम जीत चुके हैं. 

Advertisement
Advertisement