scorecardresearch
 

'पहले डर लगा...' PAK में भारतीय परिवार का हुआ ऐसा स्वागत!

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे पड़ोसी मुल्क में भारतीयों का स्वागत किया गया. इस दौरान उनके बीच क्रिकेट को लेकर भी चर्चा हुई. विराट कोहली का जिक्र आते ही पाकिस्तानी शख्स का रिएक्शन देखने वाला था. वीडियो में भारतीय परिवार को ताहिर के साथ हैदराबादी बिरयानी का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement
X
पाकिस्तान पहुंचे भारतीय परिवार का वीडियो वायरल (फोटो- ट्विटर)
पाकिस्तान पहुंचे भारतीय परिवार का वीडियो वायरल (फोटो- ट्विटर)

पाकिस्तान पहुंचे एक भारतीय परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे पड़ोसी मुल्क में भारतीयों का स्वागत किया गया. इस दौरान उनके बीच क्रिकेट को लेकर भी चर्चा हुई. विराट कोहली का जिक्र आते ही पाकिस्तानी शख्स का रिएक्शन देखने वाला था. 

Advertisement

वीडियो को पाकिस्तान के रहने वाले एहतिशाम उल हक नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. ट्विटर बायो के मुताबिक, एहतिशाम पेशे से पत्रकार हैं. उन्होंने बताया कि इस वीडियो को उनके दोस्त ताहिर खान ने रिकॉर्ड किया है. 

वीडियो में दो शख्स नजर आ रहे हैं. उनके साथ दो लड़कियां भी हैं. वे अपने को हैदराबाद निवासी बताते हैं. टेनिस मैच के लिए ये परिवार पाकिस्तान गया था. वहां लिफ्ट मांगने पर स्थानीय निवासी ताहिर खान द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. ताहिर ने उन्हें होटल में खाना खिलाया और खूब हंसी-ठिठोली की. 

वीडियो में ताहिर बताते हैं कि एक भारतीय परिवार इस्लामाबाद में एक टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए जा रहा था. यह जानकर कि लोग भारत के हैं, उन्होंने गर्मजोशी से उनकी मेहमान नवाजी की. वीडियो में, भारतीय परिवार को ताहिर के साथ हैदराबादी बिरयानी का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

वीडियो में हैदराबादी शख्स ने कहा- बॉर्डर क्रॉस करने के समय तो डर लग रहा था लेकिन इधर आने के बाद पाकिस्तान में बहुत प्यार मिला. यहां आकर भारत से कुछ भी अलग नहीं लगा. इस बीच उन्होंने क्रिकेट पर भी चर्चा की. 

जिस पर पाकिस्तानी मेजबान ताहिर हंसते हुए कहते हैं- आप विराट कोहली हमें दे दो और ट्रॉफी लेकर जा सकते हैं. यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं. गौरतलब है कि T-20 World Cup में विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भी उन्होंने जबरदस्त पारी खेली थी. जिसके चलते पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. 

ताहिर खान जब भारतीय लड़कियों से पूछते हैं कि पाकिस्तान आकर उन्हें कैसा लगा तो वो कहती हैं- हमने उम्मीद नहीं की थी कि पाकिस्तान आकर इतना प्यार मिलेगा. वहीं, पाकिस्तान कैसा है? ये पूछने पर वो कहती हैं कि ये बहुत खूबसूरत है. इस बीच जब ताहिर पूछते हैं कि पाकिस्तान से उनका टेनिस मैच कौन जीतेगा तो लड़कियां कहती हैं कि इसका फैसला भगवान करेंगे. ये सुनकर सभी लोग एक बार फिर हंसने लगते हैं. 

Advertisement
Advertisement