scorecardresearch
 

'इंडियन नहीं मिला क्या...' भारतीय लड़की ने कोरियाई लड़के से की शादी, घरवालों का ऐसा था रिएक्शन

Indian Girl Marriage With Foreigner Boy: जब भारत की नेहा ने अपने परिजनों को कोरिया के रहने वाले जोंगसु संग अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया तो वे उदास हो गए. नेहा की बड़ी बहन ने तो उनसे बात करना ही बंद कर दिया. लेकिन, जब जोंगसु से नेहा के परिजनों की मुलाकात हुई तो उनकी कई पूर्व धारणाएं टूटीं.

Advertisement
X
नेहा और जोंगसु की लव स्‍टोरी की हो रही है चर्चा (Credit: Neha & Jongsoo / Instagram)
नेहा और जोंगसु की लव स्‍टोरी की हो रही है चर्चा (Credit: Neha & Jongsoo / Instagram)

भारत की रहने वाली एक लड़की दक्षिण कोरियाई लड़के को अपना दिल दे बैठी. इसके बाद दोनों ने शादी की. लेकिन देसी लड़की की विदेशी लड़के संग शादी उतनी आसान नहीं थी. लड़की ने कहा कि उनका परिवार शुरुआत में इस रिश्‍ते के खिलाफ था. ऐसे में लड़की को अपने परिजनों को मनाने के लिए एक साल का इंतजार करना पड़ा. इस लड़की ने हाल में एक वीडियो में बताया कि कैसे उन्‍होंने अपने परिवार को शादी के लिए राजी किया. घरवालों ने लड़की से पूछा कि क्या उसे कोई इंडियन लड़का नहीं मिला. 

Advertisement

यूट्यूबर नेहा (Neha) ने कोरिया के जोंगसु (Jongsoo) के साथ शादी से जुड़ी कई दिलचस्‍प बातें यूट्यूब चैनल mylovefromkorea पर शेयर कीं. नेहा ने कहा कि उनका परिवार 'परंपरा, प्रतिष्‍ठा और अनुशासन' और 'कह दिया ना, तो कह दिया...' टाइप का था. वे हमारे रिश्‍ते को लेकर बिल्‍कुल भी तैयार नहीं थे.

नेहा ने वीडियो में अपने परिजनों से बात की और कोरियाई लड़के संग शादी के फैसले पर उनका रिएक्‍शन रिकॉर्ड किया.

नेहा और जोंगसु की शादी धूमधाम से हुई (Credit: Neha & Jongsoo / Instagram)

बहन ने बात करना बंद किया, फिर बाद में मान गईं...

नेहा की बड़ी बहन ने कहा कि जब उन्‍हें इस रिश्‍ते की जानकारी हुई तो लगा कि नया प्‍यार है, कुछ दिन में भूल जाएगी. लेकिन कुछ दिनों के बाद नेहा ने कोरियाई लड़के को लेकर बात की तो उन्‍हें गुस्‍सा आ गया. उन्‍हें चिंता इस बात की थी कि आखिर उनकी बहन दूसरे देश में जिंदगी कैसे बिताएगी.

Advertisement

नेहा की बड़ी बहन ने कहा कि एक समय ऐसा आया जब हम दोनों ने एक दूसरे से बात करना बंद कर दिया. फिर नेहा ने अपनी बड़ी बहन से यह भी कहा कि एक बार कम से कम जोंगसु से मिल तो लो, इस पर वह रजामंद हो गईं. नेहा की बड़ी बहन ने कहा जब कोई भी व्‍यक्ति प्‍यार में होता है तो उसे किसी की भी बात समझ नहीं आती है. मुलाकात के बाद नेहा की बड़ी बहन ने K Drama देखना शुरू किया, इसे देखकर उन्‍होंने कोरियाई कल्‍चर को जाना. धीरे-धीरे जोंगसु से उनकी बातचीत हुई तो उन्‍हें लगा कि वह नेहा का यह लड़का वाकई ध्‍यान रखेगा.

बच्‍चे कैसे होंगे, यह थी चिंता?

नेहा के पिता ने कहा जब उन्‍हें इस रिश्‍ते के बारे में पता लगा तो थोड़ा धक्‍का लगा, क्‍योंकि यह धर्म, जाति से हटकर विदेशी लड़के की बात थी. नेहा के पिता ने अपनी बेटी से इसके बाद यह भी कहा कि वह अपने निर्णय पर एक बार विचार कर ले. उन्‍होंने कहा सबसे पहले जोंगसु को अंबाला में देखा था, इस दौरान उनके दिमाग में यह बात चल रही थी कि आखिर शादी के बाद दोनों के बच्‍चे कोरियाई होंगे या भारतीय. वहीं, नेहा के ताऊ ने कहा कि दोनों ही देशों का कल्‍चर और ट्रेडिशन भी अलग है, इसी वजह से उन्‍होंने शुरुआत में इस रिश्‍ते के लिए मना किया.

Advertisement

हम तो नहीं आएंगे शादी में...

नेहा की बड़ी मासी ने बताया कि वह भी इस रिश्‍ते को लेकर तैयार नहीं थी, उन्‍हें डर था कि बेटी को धोखा ना मिल जाए. ऐसे में उन्‍होंने नेहा से यहां तक कह दिया कि हम आने वाले समय में कोई रिश्‍ता नहीं रखेंगे. इसके बाद अन्‍य रिश्‍तेदारों ने भी दोनों के रिश्‍ते को लेकर लगभग मना ही कर दिया था. ज्‍यादातर रिश्‍तेदार नेहा की कोरियाई लड़के संग शादी को लेकर तैयार नहीं थे.

नेहा अपने कोरियाई हस्‍बैंड के साथ (Credit: Neha & Jongsoo / Instagram)

लड़का, नॉर्थ कोरिया का है या साउथ कोरिया का...

नेहा के छोटे भाई ने बताया कि जब पिता रिश्‍ते लेकर आते थे तो वह अक्‍सर मना कर देती थी, इस पर पिता भी परेशान हो गए थे. भाई ने बताया कि उन्‍हें कोरियाई लड़के के रिश्‍ते के बारे में पता चला तो उन्‍हें यह फनी लगा. उन्‍होंने नेहा से पूछ लिया कि लड़का नॉर्थ कोरिया का है या साउ‍थ कोरिया का? अगर लड़का नॉर्थ कोरिया का होता तो कहानी वैसे भी आगे नहीं बढ़ती. नेहा के भाई ने कहा जब वह जीजू से पहली बार मिले तो बहुत अच्‍छा लगा. उन्‍होंने कहा कि सबसे अच्‍छी बात यह लगी कि उनके पिता भी इस रिश्‍ते को लेकर मान गए.

Advertisement

देखें वीडियो

नेहा के परिजन हुए इंप्रेस...

नेहा ने अपने परिजनों को जब बताया कि जोंगसु हर छोटे से छोटे काम में उनकी मदद करता है, इस पर वे इंप्रेस हो गए. परिजनों ने यह भी कहा कि बच्‍चों के आगे तो मां-बाप हार ही जाते हैं. परिजनों ने वीडियो के अंत में यह भी कहा कि 'दिया लेकर भी अगर ढूंढते तो नेहा के लिए ऐसा पति नहीं मिलता.' नेहा और जोंगसू के यूट्यूब चैनल पर जो जानकारी है, उसके अनुसार कपल कोरिया में रहता है. दोनों ही लोग अपने चैनल पर कई दिलचस्‍प वीडियो आए दिन शेयर करते हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement