scorecardresearch
 

ऑफिस में लड़ाई करते-करते दे दिया दिल! भारतीय लड़की ने कोरियन से की शादी

भारतीय लड़की और कोरियन लड़का, गुरुग्राम के ऑफिस में काम करते थे. दोनों में काम को लेकर झगड़े हुए और झगड़े के दौरान ही दोनों करीब आ गए. फिर उन्होंने दफ्तर के बाहर भी मिलना शुरू किया और एक-दूजे को दिल दे बैठे. इसके बाद नेहा ने परिवार के खिलाफ जाकर जोंगसू से शादी का फैसला किया.

Advertisement
X
परिवार के ऐतराज को दरकिनार कर नेहा ने कोरियन लड़के से शादी का फैसला किया (तस्वीर- सोशल मीडिया)
परिवार के ऐतराज को दरकिनार कर नेहा ने कोरियन लड़के से शादी का फैसला किया (तस्वीर- सोशल मीडिया)

दफ्तर में झगड़े से लड़का-लड़की पास आ गए और एक-दूजे को दिल दे बैठे. दोनों गुरुग्राम में एक कोरियन कंपनी में काम करते थे. लड़का जहां साउथ कोरिया से आकर भारत में काम कर रहा था, वहीं लड़की पंजाब से आकर गुरुग्राम में रह रही थी. कोरियन से प्यार होने के बाद नेहा ने अपने परिवार के विरोध के बावजूद जोंगसू से शादी का फैसला किया. नेहा और जोंगसू ने अपनी लव स्टोरी सुनाई है. उनकी प्रेम कहानी फिल्मी है. इसमें कई उतार चढ़ाव भी आए. कहानी तब शुरू हुई, जब कंपनी में जनवरी, 2017 में जोंगसू की एंट्री हुई. 

Advertisement

नेहा का पहला ध्यान जोंगसू की लंबाई पर गया था, नेहा ने कहा कि उन्हें लगा, जोंगसू बहुत लंबे हैं. हालांकि उन्हें उनके डिपार्टमेंट को लेकर कोई जानकारी नहीं थी. वहीं जोंगसू का कहना है कि वह पहले भारत के बारे में किताबों में ही पढ़ा करते थे. जब भी वो इस देश के बारे में सोचते, उनके जहन में रंगीन तस्वीरें आने लगतीं. वह यहां की संस्कृति से काफी प्रभावित हुए. कंपनी में आने के बाद उनकी नजर एक लड़की पर पड़ीं, जो उनके लेफ्ट साइड पर बैठी थी. फिर लंच टाइम के बाद एक और लड़की उनके डेस्क के पास आई, जो नेहा थीं. तभी जोंगसू ने सोच लिया कि उनकी पहली प्रायॉरिटी यही लड़की है, न कि इससे पहले वाली.

कैसे पड़ीं जोंगसू की नजरें?

नेहा का कहना है कि उस दिन उन्होंने हाफ डे लिया था और जोंगसू उनकी ही टीम में थे. वह काफी गंभीर स्वभाव के थे. तब वो उन्हें हंसाने के लिए चिढ़ाया करती थीं. दोनों की काम को लेकर काफी लड़ाई होती थी. जोंगसू नेहा के काम में काफी गलतियां निकाला करते थे. एक दिन जोंगसू ने नेहा से बाहर खाने पर जाने को कहा. दोनों ने कुछ समय बाद नौकरी बदल ली लेकिन रिलेशनशिप में रहे. नेहा के परिवार वालों ने उनकी शादी के लिए लड़का देखना शुरू किया. उन्हें लगता था कि देश और संस्कृति अलग होने के चलते दोनों की शादी होना मुश्किल है.

Advertisement

नेहा ने अरेंज मैरिज के लिए कई लड़कों से मुलाकात की, लेकिन फिर उन्हें ये सब अजीब लगने लगा. और आखिरकार उन्होंने जोंगसू के साथ शादी करने का फैसला लिया. एक दिन उन्होंने हिम्मत की और 2019 में अपने पिता को सब बता दिया. नेहा का परिवार अंबाला में रहता है. उन्होंने वहीं पर जोंगसू की अपने परिवार से एक रेस्त्रां में मुलाकात करवाई. 

जोंगसू तब दिल्ली में रहा करते थे. हालांकि घर वाले अब भी शादी के लिए नहीं माने. फिर साल 2020 आ गया. इसी साल जोंगसू अपने देश वापस चले गए. तब दोनों ऑनलाइन वीडियो चैट करने लगे और उनका रिश्ता मजबूत होता गया. साल 2021 में दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली. फिर 2022 में नेहा कोरिया रहने आ गईं और यहां जोंगसू के साथ कोरियाई रीति रिवाज से शादी की. 

नेहा और जोंगसू का एक यूट्यूब चैनल भी है जो काफी पॉपुलर है. चैनल का नाम माय लव फ्रॉम कोरिया है जहां दोनों अपनी स्टोरीज शेयर करते हैं.

Viral Video: कोरियाई शख्स ने गाया 'कबीरा', देखें वीडियो

Advertisement
Advertisement