सोशल मीडिया पर एक इंडियन लड़की का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस लड़की का नाम गरिमा है. वह एक यूट्यूबर हैं. उन्होंने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अफ्रीकी जनजाति के साथ रात गुजारते दिखती हैं. वह इस आदिवासी ग्रुप के साथ झाड़ियों के बीच सोती हैं. वीडियो पोस्ट पर लोग गरिमा की खूब तारीफ भी करते दिखते हैं.
गरिमा ने यह वीडियो ‘Wandering With Paint’ नाम के एक यूट्यूब चैनल से शेयर किया है. उन्होंने बताया कि वह तंजानिया में हैं. वह अकेले हैडजबे आदिवासी (Hadzabe Tribe) के गांव में पहुंचीं और उनकी लाइफस्टाइल और कल्चर को लेकर एक वीडियो बनाया. उन्होंने उन लोगों के बीच पूरी रात गुजारी.
वीडियो शेयर करते हुए गरिमा ने लिखा- अफ्रीका के हैडजबे आदिवासियों के बीच अकेले सोई. वीडियो में गरिमा ने बताया कि वे लोग तंजानिया के Eyasi झील के पास रहते हैं. वीडियो में गरिमा वहां के एक लोकल लड़के के साथ बाइक से हैडजबे जनजाति के लोगों के पास पहुंचती हैं.
गरिमा ने बताया- हैडजबे जनजाती के लोग शहर से बहुत दूर अंदरूनी इलाकों में रहती हैं. वे लोग झाड़ियों के बीच और गुफाओं में भी रहते हैं. गरिमा ने वहां के बच्चों को तीर बनाते और तीर-धनुष से निशाना लगाते भी दिखाया. वहां के लोग तंबाकू के भी काफी शौकीन दिखे.
गरिमा ने कहा- तंजानिया के इस इलाके में हैडजबे जनजाति हजारों साल से रह रही है. वहां के लोग लड़की पर आर्टवर्क बनाते भी दिखते हैं. वे लोग इसके लिए आग का इस्तेमाल करते हैं. गरिमा ने वहां के लोगों के साथ रात का खाना भी खाया. उन्होंने बताया कि राते के खाने के लिए ‘उगाली’ और ‘बोगा’ बनाया गया था.
यूट्यूबर ने आगे बताया- यहां के लोग खाने के लिए सिर्फ जानवरों के मांस पर ही आश्रित नहीं हैं. वहां के लोग साग-सब्जी भी उगाते और खाते हैं. वे लोग समय-समय पर शिकार के लिए जाते रहते हैं. गरिमा ने वहां फूस से बने शेल्टर के अंदर रात गुजारी.
इस वीडियो के लिए पोस्ट पर लोग गरिमा की खूब तारीफ करते दिखे. एक यूजर ने लिखा- कितनी बहादूर लड़की है! दूसरे यूजर ने लिखा- सबसे खास बात तो यह है कि अकेली लड़की अफ्रीका घूम रही है. तीसरे ने लिखा- मुझे आपका कंटेंट बहुत पसंद है.
बता दें कि गरिमा के ‘Wandering With Paint’ यूट्यूब चैनल के करीब 3 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. इंस्टाग्राम पर भी गरिमा के करीब 70 हजार फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर वह खुद को मुसाफिर और चित्रकार बताती हैं.